25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचौरी ने आइपीसीसी प्रमुख का पद छोड़ा

नैरोबी. यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे आरके पचौरी ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित अंतर सरकारी पैनल (आइपीसीसी) के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया और संगठन की यहां चल रही बैठक में शिरकत करने नहीं आये. पचौरी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को भेजे अपने पत्र में कोई वजह बताये […]

नैरोबी. यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे आरके पचौरी ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित अंतर सरकारी पैनल (आइपीसीसी) के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया और संगठन की यहां चल रही बैठक में शिरकत करने नहीं आये. पचौरी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को भेजे अपने पत्र में कोई वजह बताये बिना कहा कि उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने के कुछ माह पहले आइपीसीसी के अध्यक्ष का पद छोड़ने का फैसला किया है. वह पिछले 13 वर्ष से इस पद पर थे और उनके इस पद पर रहने के दौरान ही संगठन को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनका कार्यकाल अक्तूबर में समाप्त होनेवाला था. बान को लिखे पत्र में पचौरी ने कहा, आइपीसीसी को निकट भविष्य में अध्यक्ष के रूप में पूरे समय, मजबूत नेतृत्व और पूरी तवज्जो की जरूरत है और मौजूदा हालात में मैं शायद ऐसा न कर पाऊं, क्योंकि मैं संगठन के पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करने के लिए इस सप्ताह नैरोबी आने में भी असमर्थ हूं. जलवायु से जुड़े मामलों पर अनुकरणीय कार्य के लिए वर्ष 2007 में अमेरिका के उप राष्ट्रपति अल गोर के साथ नोबेल शांति पुरस्कार साझा करनेवाले 74 वर्षीय पचौरी टेरी के भी प्रमुख हैं, जिसकी एक महिला कर्मचारी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पचौरी के इस्तीफे के बारे में आइपीसीसी के मंगलवार को यहां शुरू हुए तीन दिवसीय सम्मेलन में जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें