प्रभात खबर ने भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी से की विशेष बातचीत निचले स्तर से सुधार को लागू किया जायेगाप्रतिनिधि, नामकुम झारखंड के भू राजस्व सह कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर बाउरी ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व प्रभात खबर से बातचीत की़ श्री बाउरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अपने विभाग में लागू करेंगे. साथ ही प्रखंड व अंचल कार्यालयों में राइट टू सर्विस एक्ट का कड़ाई से अनुपालन करेंगे. दोषियों को न सिर्फ निलंबित, बल्कि बरखास्त किया जायेगा. श्री बाउरी ने कहा भूमि अभिलेखों को बिहार से झारखंड मंगाया जायेगा. दस्तावेज के डिजिटाइजेशन का कार्य जल्द पूरा किया जायेगा. अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की दबंगई की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि झारखंड में ऑनलाइन कार्य की प्रक्रिया अभी शुरुआती स्तर पर है. इस वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कार्य पूर्ण होते ही सारी चीजें पटरी पर आ जायेंगी.खिलाडि़यों को मिलेगा बेहतर माहौल श्री बाउरी ने कहा कि झारखंड में खिलाडियों के लिए बेहतर माहौल प्रदान किया जायेगा. बिना किसी भेदभाव सभी को अवसर प्रदान किये जायेंगे. आने वाले पांच वर्षों में झारखंड की मिट्टी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले कई खिलाड़ी सामने आयेंगे. खिलाडि़यों को अब गुमनामी के अंधेरे व अभाव में अपना जीवन नहीं गुजारना पड़ेगा. खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली स्तर पर ही बच्चों को उनके पसंद के खेल के अनुसार चयनित किया जायेगा और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी.
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचार पर होगा जीरो टॉलरेंस : अमर बाउरी
प्रभात खबर ने भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी से की विशेष बातचीत निचले स्तर से सुधार को लागू किया जायेगाप्रतिनिधि, नामकुम झारखंड के भू राजस्व सह कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर बाउरी ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व प्रभात खबर से बातचीत की़ श्री बाउरी ने कहा कि केंद्र व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement