24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य हासिल करने को लेकर भाजपा ने बनायी रणनीति

जिले से आये मंडल कार्यकर्ताओं को दिया गया निर्देशप्रतिनिधि, रांची/ नामकुमप्रदेश भाजपा ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का गौरव हासिल करने और सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नये सिरे से रणनीति बनायी है. इसको लेकर मंगलवार को महिलौंग स्थित सरला बिड़ला स्कूल परिसर में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई. इसमें […]

जिले से आये मंडल कार्यकर्ताओं को दिया गया निर्देशप्रतिनिधि, रांची/ नामकुमप्रदेश भाजपा ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का गौरव हासिल करने और सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नये सिरे से रणनीति बनायी है. इसको लेकर मंगलवार को महिलौंग स्थित सरला बिड़ला स्कूल परिसर में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई. इसमें न सिर्फ कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया, बल्कि उनमें नयी ऊर्जा भरने का भी प्रयास किया गया. भाजपा ने देश में 10 करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत कई विधायक, प्रदेश जिला व मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे. जिलावार हुई बैठकप्रदेश स्तरीय बैठक के बाद सदस्यता अभियान की जिलावार समीक्षा की गयी. मंडल अध्यक्षों व सदस्यता प्रभारियों को सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश दिये गये. जिला व मंडल अध्यक्षों को टीम बना कर काम करने, कार्यकर्ताओं का सही उपयोग करने, सदस्यता अभियान से जुड़े दैनिक प्रतिवेदन तैयार करने की सलाह दी गयी. अरगोड़ा मंडल में सदस्यता अभियानभाजपा नेता नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को अरगोड़ा मंडल के पुंदाग, विद्यानगर, न्यू एजी कॉलोनी, ढेला टोली में अभियान चला कर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया गया. अभियान में सुरजीत, बबन साहु, सोनू कुमार, नागेश्वर महतो, बिंदेश्वरी रावत समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें