बच्चों की उपस्थिति पर पड़ रहा है प्रभावहैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के 80 प्रतिशत विद्यालयों में महीनों से मध्याह्न भोजन बंद है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एफसीआइ से चावल उपलब्ध नहीं होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उत्क्रमित मवि संढा, न्यू प्रावि खराडपर, मवि तडवाडीह, न्यू प्रावि सामुडीह, उत्क्रमित मवि पतरा खुर्द व पतरा कला, न्यू प्रवि दमदमी, न्यूप्रावि गारे गोरया, रपुरा, तुल्सी खांड़, कंचनपुर, सिंदुरिया, कमगारपुर, पोल्डिह, प्रतापपुर, भटौलिया, मरहा, झरगडा, मुबारकपुर, टोंगरा, टीकरी, सदाजल व मलवरिया समेत सैकड़ों विद्यालय शामिल हैं. इन सभी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद है. मालूम हो कि गत सप्ताह आरडीडीइ खगेंद्र ठाकुर जब हुसैनाबाद के दौरे पर आये थे, तो उन्हें जानकारी मिली थी. उन्होंने बीइइओ रामनाथ श्रमिक को निर्देश दिया था कि बगल के विद्यालय से मैनेज कर या एफसीआइ के गोदाम से दूसरे मद का चावल की व्यवस्था कर मध्याह्न भोजन चालू करयें. श्री श्रमिक ने बताया कि एफसीआइ के हुसैनाबाद गोदाम में इस मद का चावल उपलब्ध नहीं है. उन्होंने गोदाम प्रबंधक से चावल की मांग की. गोदाम प्रबंधक ने बीइइओ को चावल देने से इनकार कर दिया. गोदाम प्रबंधक ने कहा किवह इस संबंध में एसडीओ हुसैनाबाद से निर्देश प्राप्त करने पर ही निर्णय लेंगे.
BREAKING NEWS
80 प्रतिशत विद्यालयों में बंद मध्याह्न भोजन
बच्चों की उपस्थिति पर पड़ रहा है प्रभावहैदरनगर(पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के 80 प्रतिशत विद्यालयों में महीनों से मध्याह्न भोजन बंद है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एफसीआइ से चावल उपलब्ध नहीं होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उत्क्रमित मवि संढा, न्यू प्रावि खराडपर, मवि तडवाडीह, न्यू प्रावि सामुडीह, उत्क्रमित मवि पतरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement