28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदालत परिसर में कैदी को गोली मारी, मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले में सोमवार को पेशी पर लाये गये एक कैदी की अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस महानिरीक्षक :लोक शिकायत: ए. मुथा जैन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में पेशी पर लाये गये पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र उर्फ भूरा (40) […]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले में सोमवार को पेशी पर लाये गये एक कैदी की अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस महानिरीक्षक :लोक शिकायत: ए. मुथा जैन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में पेशी पर लाये गये पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र उर्फ भूरा (40) को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के बरामदे में पंकज तथा सुमित नामक व्यक्तियों ने गोली मार दी. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी भूरा को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गयी, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. जैन ने बताया कि भूरा ने वर्ष 2013 में सुमित के भाई रिंकू की हत्या की थी. इसी मामले में उसे पेशी पर लाया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों पंकज तथा सुमित को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल, तमंचा तथा कारतूस बरामद कर लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें