19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूषित पानी से बिशप स्कूल के नौ बच्चे बीमार

रांची: दूषित पानी पीने से बहू बाजार स्थित बिशप स्कूल के छात्रावास में रहने वाले नौ बच्चे बीमार हो गये. एक से नौ अगस्त के बीच स्कूल प्रबंधन की ओर से इनको गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें से पांच बच्चों की स्थिति गंभीर थी. नौ अगस्त को छह बच्चों की हालत में सुधार […]

रांची: दूषित पानी पीने से बहू बाजार स्थित बिशप स्कूल के छात्रावास में रहने वाले नौ बच्चे बीमार हो गये. एक से नौ अगस्त के बीच स्कूल प्रबंधन की ओर से इनको गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें से पांच बच्चों की स्थिति गंभीर थी.

नौ अगस्त को छह बच्चों की हालत में सुधार होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्तपाल प्रबंधन के अनुसार जांडिस से पीड़ित तीन बच्चे पारितोष, लकी और राहुल अभी भी अस्पताल में भरती हैं. सभी बच्चों ने यही बताया कि गंदा पानी पीने से वे बीमार हुए. टंकी के दूषित पानी के बारे में हॉस्टल के वार्डन को कई बार बताया गया, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. बच्चों के अनुसार छात्रवास की टंकी में सप्लाइ का पानी जाता है. इसे काफी दिनों से साफ नहीं कराया गया है.

वार्डन ने टंकी साफ करा देने की बात कह कर बात टाल दी और बच्चे एक के बाद एक बीमार पड़ते गये. बीमारी की सूचना पाकर गुमला निवासी नौवीं कक्षा के छात्र लकी कुमार नाथ की मां कंचन देवी भी अस्पताल पहुंच गयी थी. उन्होंने बताया कि गंदा पानी पीने से ही बच्चे बीमार हुए हैं. इस संदर्भ में स्कूल प्रबंधन से बात कर बच्चों को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए कहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें