रांची: राज्य के 150 इंटर कॉलेजों की ग्रेडिंग का मामला पिछले वर्ष से लंबित है. आठ माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कॉलेजों के स्थल जांच प्रतिवेदन निदेशालय नहीं पहुंच पाये हैं. विलंब देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 25 जुलाई को पुन: राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीइओ) को कड़ा निर्देश जारी किया है.
साथ ही प्रतिवेदन भेजने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. इससे पहले भी सभी डीइओ को तीन बार पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन कई ने निदेशक के पत्र की अनदेखी कर दी. पलामू, बोकारो, सिमडेगा, लातेहार व रामगढ़ से कॉलेजों का निरीक्षण प्रतिवेदन अप्राप्त हैं. रांची के नौ कॉलेजों के प्रतिवेदन निदेशालय को प्राप्त हुए हैं. गढ़वा, देवघर, सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर, चाईबासा, दुमका, लोहरदगा, गिरिडीह, हजारीबाग ने कई कॉलेजों के प्रतिवेदन नहीं भेजे हैं. वहीं गोड्डा, जामताड़ा, साहेबगंज, चतरा, धनबाद, कोडरमा, गुमला व खूंटी जिला ने सभी प्रतिवेदन भेज दिये हैं.
होनी है कॉलेजों की ग्रेडिंग : समिति ने 27 अगस्त 2012 को बैठक कर कॉलेजों की ग्रेडिंग के लिए मापदंड तय किया. ग्रेडिंग के लिए मानव संसाधन विकास विभाग ने अध्यक्ष आरडीडीइ नागेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है. इसमें आरडीडीइ आभा कुसुम तिर्की, उप निदेशक आरएन त्रिपाठी, डीइओ महीप कुमार सिंह व अवर सचिव रमा शंकर शामिल हैं.