विद्यार्थियों को कक्षा में जाकर एसडीओ ने पढाया.फोटो ५ विद्यार्थियों को पढाते एसडीओ .फोटो ६ मरचा में पीडीएस दुकानदार की शिकायत.खूंटी/रनिया. एसडीओ घोलप रमेश गोरख ने सोमवार को रनिया के विद्या विहार विद्यालय गरई का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ स्कूल के कक्षा में गये और एक घंटा तक विद्यार्थियों को पढ़ाया. विद्यार्थियों ने एसडीओ द्वारा पूछे गये प्रश्नों का संतोषजनक जवाब दिया. विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए एसडीओ ने शिक्षकों को बधाई दी. करीब तीन घंटे तक एसडीओ ने विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा दृढ़ इच्छा शक्ति और कठिन परिश्रम ही सफलता के मूलमंत्र हैं. एसडीओ ने शिक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें शिक्षकों ने बताया कि कई माह से अभिभावकों द्वारा विद्यालय में फीस जमा नहीं किया गया है. इस पर एसडीओ ने अविलंब फीस जमा करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि विद्यालय समिति की ओर से एसडीओ को विद्यालय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. एसडीओ ने विद्यालय की समस्याओं को सुलझाने के लिए जल्द ही जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से आर्थिक मदद दिलाने की बात कही. रनिया प्रखंड से लौटने के क्रम मंे ग्राम मरचा में ग्रामीणों ने एसडीओ से सरस्वती महिला मंडल, मरचा जन वितरण प्रणाली विक्रेता के बारे में शिकायत की. इस पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अविलंब शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. गरई के स्कूल के निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र गागराई, बीडीओ रनिया एवं थाना प्रभारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कठिन परिश्रम है सफलता के मूलमंत्र : एसडीओ
विद्यार्थियों को कक्षा में जाकर एसडीओ ने पढाया.फोटो ५ विद्यार्थियों को पढाते एसडीओ .फोटो ६ मरचा में पीडीएस दुकानदार की शिकायत.खूंटी/रनिया. एसडीओ घोलप रमेश गोरख ने सोमवार को रनिया के विद्या विहार विद्यालय गरई का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ स्कूल के कक्षा में गये और एक घंटा तक विद्यार्थियों को पढ़ाया. विद्यार्थियों ने एसडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement