यूपीएससी में थर्ड रैंक लानेवाले रचित राज को सम्मानित किया गयाफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. सेक्रेड हर्ट स्कूल में सोमवार को पलामू से यूपीएससी में सफलता प्राप्त करनेवाले छात्र रचित राज को सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि रचित राज की प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेड हर्ट स्कूल से ही हुई है. सोमवार को आयोजित स्वागत समारोह में विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जोशी मैथ्यू ने स्मृति चिह्न प्रदान कर रचित का स्वागत किया. इससे पहले विद्यालय के विद्यार्थियों ने रचित को गुलदस्ता प्रदान किया. रचित ने अपने उदगार में अपनी जिंदगी की सफलता की श्रेय शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षक ही सफलता की नींव है. अगर नींव मजबूत नहीं हो, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं मिल सकती. यह आधार शिक्षक ही रखते हैं. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जोशी मैथ्यू ने कहा कि एक शिक्षक तभी सफल है, जब उसके पढ़ाये गये विद्यार्थी सफल हो.अल्यूमनी छात्रों ने दी स्मृति चिह्न इस अवसर पर सेक्रेड हर्ट के अल्यूमनी स्टूडेंट एसोसिएशन ने रचित को स्मृति चिह्न प्रदान किया. समिति के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सचिव राकेश वर्मा, सदस्य विवेक जैन, अनूप सिंह, अनूप नामधारी, धीरेंद्र सोनी आदि मौजूद थे. सेक्रेड हर्ट के संगीत शिक्षक श्यामलाल मिश्रा व कुलदीप सिंह नामधारी के निर्देशन में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रीता शाह ने की. मौके पर सिस्टर सुशाना, सिस्टर सुमन, सिस्टर एलसी, सिस्टर फिलिसीटा, सुमिता घोष, नीलिमा बख्शी, पुष्पा पाठक, मीना कपूर, संदीप कुमार, संतोष कुमार, नरेंद्र सिंह, विजय तिवारी, विवेक शर्मा, अनिता शुक्ला, गौरव वर्मा आदि मौजूद थे.
ओके….शिक्षक ही सफलता की नींव हैं : रचित राज
यूपीएससी में थर्ड रैंक लानेवाले रचित राज को सम्मानित किया गयाफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. सेक्रेड हर्ट स्कूल में सोमवार को पलामू से यूपीएससी में सफलता प्राप्त करनेवाले छात्र रचित राज को सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि रचित राज की प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेड हर्ट स्कूल से ही हुई है. सोमवार को आयोजित स्वागत समारोह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement