25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना : दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से दहशत में हैं लोग

फोटो 03 घटना की जानकारी लेते खलारी डीएसपीफोटो 04 घटनास्थल से बरामद खेाखा कोयला व्यवसायी पर जानलेवा हमला (हेडिंग)बाइक से आये थे छह हमलावरछह के खिलाफ प्राथमिकी दर्जमैक्लुस्कीगंज . मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर बस्ती निवासी कोयला व्यवसायी फिरोज खान पर सोमवार को जानलेवा हमला किया गया. गोली चलाने के बाद छह की संख्या […]

फोटो 03 घटना की जानकारी लेते खलारी डीएसपीफोटो 04 घटनास्थल से बरामद खेाखा कोयला व्यवसायी पर जानलेवा हमला (हेडिंग)बाइक से आये थे छह हमलावरछह के खिलाफ प्राथमिकी दर्जमैक्लुस्कीगंज . मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर बस्ती निवासी कोयला व्यवसायी फिरोज खान पर सोमवार को जानलेवा हमला किया गया. गोली चलाने के बाद छह की संख्या में आये हमलावर भाग निकले. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं.घटना दिन के करीब 10 बजे की है. उस वक्त फिरोज खान जनता उच्च विद्यालय की ओर से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच करीब छह की संख्या में आये लोगों ने उन्हें लक्ष्य बना कर गोलियां चलायी, लेकिन संयोग से गोलियां उन्हें नहीं लगी. फिरोज जब तक कुछ समझ पाते, मोटरसाइकिलों पर आये हमलावर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी राधा प्रेम किशोर, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी वंशनारायण सिंह, एसआई मुकेश कुमार सिंह व खलारी थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घटना स्थल से नाइन एमएम का दो खोखा बरामद हुआ. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी ने फिरोज खान कोयला व्यवसाय से जुड़े हैं. उन्होंने आशंका जतायी कि आपसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया होगा. घटना के संबंध में फिरोज खान ने मैक्लुस्कीगंज थाना में चार लोगों अकबर खान, श्याम लोहरा, मनोज शुक्ला व परवेज अंसारी के खिलाफ नामजद व दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें