Advertisement
151 चापानल हो गये बेकार
राजधानी में लगातार गिर रहा है भूगर्भ जल का स्तर रांची : राजधानी में भूगर्भ जल का स्तर लगातार गिरते जा रहा है. वाटर लेवल के नीचे जाने से निगम द्वारा कराये गये बोरवेल फेल हो रहे हैं. रांची नगर निगम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्ष में 151 चापानल बेकार हो गये. […]
राजधानी में लगातार गिर रहा है भूगर्भ जल का स्तर
रांची : राजधानी में भूगर्भ जल का स्तर लगातार गिरते जा रहा है. वाटर लेवल के नीचे जाने से निगम द्वारा कराये गये बोरवेल फेल हो रहे हैं. रांची नगर निगम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्ष में 151 चापानल बेकार हो गये. निगम ने इन्हें डेड घोषित कर दिया है.
निगम द्वारा भी इन चापानलों को डेड घोषित कर दिया गया है. इधर इतने अधिक संख्या में चापानलों के डेड होने से राजधानी के कई इलाकों में जनता पीने के पानी के लिए परेशान है. रांची नगर निगम द्वारा पूर्व में जितने भी चापानल के लिए बोरिंग की गयी, उनकी गहराई 150 फीट रहती थी. परंतु वर्ष 2014 में पार्षदों ने निगम सीइओ के समक्ष यह मांग रखी कि 150 फीट गहराई वाले चापानल से गरमी के दिनों में पानी नहीं निकलता है, इसलिए इन चापानलों की गहराई 300 फीट की जाये. पार्षदों की इस मांग पर चापानलों की गहराई 300 फीट की गयी.
ड्राइ जोन में तब्दील हो रहा है हरमू
रांची नगर निगम में वैसे तो 55 वार्ड हैं, परंतु इनमें से सबसे अधिक खराब चापानल हरमू के वार्ड नं 37 में हैं. वार्ड 37 में जल स्तर सबसे तेजी से नीचे गिर रहा है. निगम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अन्य वार्डो में जहां दो-तीन चापानल डेड हुए हैं, वहीं हरमू इलाके में एक दर्जन से अधिक चापानल डेड हो गये हैं. निगम के अभियंताओं की मानें तो साल भर में हरमू इलाके में घरों में कराये गये 40 से अधिक निजी बोरिंग फेल हो गये हैं. इससे पता चलता है कि हरमू का इलाका ड्राइ जोन में जब्दील होता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement