Advertisement
कोडरमा के टीबी नियंत्रण पदाधिकारी का इस्तीफा
संजय रांची : जिला टीबी नियंत्रण पदाधिकारी, कोडरमा डॉ प्रीत पाल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा विभाग को मिल गया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर माह भर पहले कोडरमा गये थे. वहां निरीक्षण के दौरान डॉ सिंह डय़ूटी से गायब मिले थे. स्वास्थ्य […]
संजय
रांची : जिला टीबी नियंत्रण पदाधिकारी, कोडरमा डॉ प्रीत पाल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा विभाग को मिल गया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर माह भर पहले कोडरमा गये थे. वहां निरीक्षण के दौरान डॉ सिंह डय़ूटी से गायब मिले थे.
स्वास्थ्य सचिव को जानकारी मिली कि नवादा में उनका अपना बड़ा क्लिनिक है. वह वहीं प्रैक्टिस में लगे रहते हैं. इसके बाद सचिव ने सीओ, कोडरमा व अन्य पदाधिकारियों को नवादा भेजा था. वहां डय़ूटी आवर में डॉ सिंह अपने क्लिनिक में बैठे मिले थे. कोडरमा से गये अधिकारियों ने वहां उनकी फोटो भी खींची थी. अधिकारियों ने तसवीर सहित अपनी रिपोर्ट विभाग को दी.
इसके बाद विभाग ने उनसे इस मामले में स्पष्ट जवाब मांगा था. इसके बाद डॉ सिंह ने आखिरकार विभाग को अपना इस्तीफा भेज दिया.
इधर काम करने में असमर्थ राज्य भर के करीब 10 चिकित्सकों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के तहत आवेदन दिया है. इसमें रांची में पदस्थापित डॉ बद्रु दोजा भी शामिल हैं. आवेदन देने वाले ज्यादातर चिकित्सक वैसे हैं, जो प्राइवेट क्लिनिक चलाते हैं. एक विभागीय अधिकारी के अनुसार, ऐसे चिकित्सक स्वास्थ्य सचिव की सख्ती से विकल्प चुनने को मजबूर हैं.
उपरोक्त 10 चिकित्सकों का वीआरएस के लिए आवेदन देना इसी का परिणाम है. गौरतलब है कि विभाग चिकित्सकों व चिकित्सा पदाधिकारियों सहित निदेशालय में पदस्थापित निदेशक, उप निदेशक व सहायक निदेशक स्तर तक के वैसे अधिकारियों को वीआरएस के तहत सेवानिवृत्त करना चाहता है, जिनकी उपलब्धि बेहतर नहीं है या जो अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस में लगे रहते हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार वीआरएस के लिए आवेदन देने वालों की संख्या अभी और बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement