12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेकन में जुटे कलाप्रेमी

रोज गार्डेन कलाकारों से गुलजार जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उदघाटनकार्यक्रम स्थल पर 100 से ज्यादा पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए लगायी गयी फोटो राज रांची. मेकन स्थित रोज गार्डन में 11 दिवसीय कार्यशाला सह प्रदर्शनी सभी को भा रहा है. रविवार को विभिन्न क्षेत्रों से लोग गार्डन में पेंटिंग और मूर्ति […]

रोज गार्डेन कलाकारों से गुलजार जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उदघाटनकार्यक्रम स्थल पर 100 से ज्यादा पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए लगायी गयी फोटो राज रांची. मेकन स्थित रोज गार्डन में 11 दिवसीय कार्यशाला सह प्रदर्शनी सभी को भा रहा है. रविवार को विभिन्न क्षेत्रों से लोग गार्डन में पेंटिंग और मूर्ति को देखने पहंुचे. श्यामली कॉलोनी के अलावा आसपास के कला प्रेमियों ने प्रदर्शनी देखी और उसकी बारीकियों को जाना. देश-विदेश के आये मूर्तिकार और चित्रकार भी लोगों से मिल कर काफी प्रसन्न हुए. कार्यक्रम स्थल पर 100 से ज्यादा पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए लगायी गयी है, जो झारखंड के विभिन्न जगहों के चित्रकारों द्वारा बनायी गयी है. संध्या सात बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा कि रोज गार्डेन कलाकारों से गुलजार हो गया है. इससे पहले यहां इतनी रौनक कभी नहीं दिखती थी. मूर्तिकार अपनी कला के माध्यम से बेजान चीजों में जान डाल देते हैं. इसे देखने से कलाकार की कल्पना के बारे में पता चलता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र के श्यामली के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की. इसके बाद सरस्वती वंदना कथक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गयी. विहान ग्रुप द्वारा सूफी गीत और नृत्य प्रस्तुत किये गये. इसमें झारखंड की संस्कृति के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में स्लाइड के माध्यम से कलाकारों ने अपनी प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें