17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्य का मार्ग कठिनाई से भरा होता है : अशोक भगत

फोटो : राज वर्मा संवाददातारांची : पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि सम्मान मिलने से खुशी मिलती है. झारखंड में विपरीत परिस्थिति में जो सामाजिक कार्य हुए उससे लोगों की दिनचर्या बदल गयी. इसमें सामाजिक संस्थाओं की भूमिका अहम है. उक्त बातें उन्होंने रविवार को जेएससीए स्टेडियम में झारखंड स्वैच्छिक संस्था मंच की ओर से […]

फोटो : राज वर्मा संवाददातारांची : पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि सम्मान मिलने से खुशी मिलती है. झारखंड में विपरीत परिस्थिति में जो सामाजिक कार्य हुए उससे लोगों की दिनचर्या बदल गयी. इसमें सामाजिक संस्थाओं की भूमिका अहम है. उक्त बातें उन्होंने रविवार को जेएससीए स्टेडियम में झारखंड स्वैच्छिक संस्था मंच की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कही. उन्होंने कहा कि सत्य का मार्ग कठिनाई से भरा होता है. झारखंड में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. इससे लोगों का भला होगा. विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि बिशनपुर को दुनिया के मानचित्र पर अशोक भगत ने लाया. वंचितों को सम्मानित नागरिक के रूप में पहचान दिलायी, व्यक्तियों का निर्माण कठिन है जो उन्होंने किया. श्री भगत को पद्मश्री मिलने से झारखंड गौरवान्वित हुआ है. एनजीओ समाज में दशा-दिशा तय कर सकते हैं. विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि श्री भगत झारखंड के गांधी हैं. उन्होंने कई वर्षों तक परिश्रम कर लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाया. उन्होंने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्व रोजगार के क्षेत्र में नया जीवन प्रदान किया. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि 14 वर्षों में झारखंड का विकास नहीं हुआ. लोगों को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए. राष्ट्रीय उद्यान मिशन के निदेशक डॉ प्रभाकर ने कहा कि डॉ भगत के दिखाये रास्ते पर चले तो झारखंड समृद्धि होगा. श्री भगत ने दूसरों को कष्टों को समझा और उसे दूर किया. इस अवसर पर सरिता पांडे, बी चौधरी, मनीष, उपेंद्र, सुनील, अनिरुद्ध चौबे, सुशील, अर्चित आंनद, अक्षत आनंद, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें