मातृभाषा दिवस : विश्व मातृभाषा दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन
कविता, गीत-संगीत भी प्रस्तुत किये गये
रांची : मातृभाषा व्यक्ति विशेष की पहचान है. यह हमारी मौलिकता की प्रतीक है. विश्व मातृभाषा दिवस के मौके पर देशप्रिय क्लब में आयोजित कार्यक्रम में रामरंजन सेन ने कही.
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें कविता व गीत-संगीत प्रस्तुत किये गये. प्रणव चौधरी व किशन सेनगुप्ता के नेतृत्व में सुदीप्ता चक्रवर्ती, वेदेत्रयी सरकार, सिवली मुखर्जी, नुपूर गुप्ता, रूपा मुखर्जी, अंजलि चौधरी व अन्य ने कार्यक्रम पेश किये. तबले पर रितिक सेनगुप्ता ने संगत किया. कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, राजा सेनगुप्ता, डॉ कमल बोस, असीम सरकार, प्रदीप बोस समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.