Advertisement
नामकुम : उलझता जा रहा है मजदूर की मौत का मामला
नामकुम : नामकुम के एक अस्पताल में पेंटिंग के दौरान एक मजदूर की नीचे गिरने के बाद अस्पताल में हुई मौत का मामला उलझता ही जा रहा है़ मृतक की मां गुजरी देवी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि 11 जनवरी को बुंडू निवासी फुलेश्वर करमाली (30) उक्त अस्पताल में किसी बंटी नाम […]
नामकुम : नामकुम के एक अस्पताल में पेंटिंग के दौरान एक मजदूर की नीचे गिरने के बाद अस्पताल में हुई मौत का मामला उलझता ही जा रहा है़ मृतक की मां गुजरी देवी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि 11 जनवरी को बुंडू निवासी फुलेश्वर करमाली (30) उक्त अस्पताल में किसी बंटी नाम के ठेकेदार के अधीन पेंटिंग का काम कर रहा था.
रात करीब 8:30 बजे तीन मंजिला इमारत (अस्पताल भवन) में पेंटिंग के दौरान वह नीचे गिर गया. इस दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया. आनन फानन में उसे राज अस्पताल ले जाया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के क्रम में 26 जनवरी को फुलेश्वर ने दम तोड़ दिया. इधर, मृतक की मां ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने व सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर रात में काम कराने का आरोप लगाया है़ वहीं, इस संबंध में जांच कर रही नामकुम पुलिस का कहना है कि मामले में सिर्फ ठेकेदार ही नहीं, अस्पताल प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध है़ पुलिस जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी़ इधर, कई श्रमिक संगठनों ने भी पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की व दोषियों को सजा दिलाने की बात भी कही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement