भाजपा में सब कुछ ठीक ठाक नहींवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा में इन दिनों सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. पार्टी में संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह की सक्रियता बढ़ गयी है. श्री सिंह सभी महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं. इनमें से कई मामलों में जानकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय को नहीं रहती है. यही वजह है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलनेवालों की सूची से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का नाम गायब था. जब यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को मिली, तो उन्होंने हस्तक्षेप कर श्री मुंडा का नाम सूची में शामिल कराया. इसके बाद श्री मुंडा अन्य नेताओं के साथ प्रधानमंत्री से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मिले. प्रधानमंत्री से मिलनेवालों नेताओं को लेकर संगठन महामंत्री की राय से दो सूची तैयार की गयी थी. हजारीबाग में प्रधानमंत्री से मिलनेवालों की सूची में प्रदेश के नेताओं के साथ एक बिल्डर कृपाश्ंाकर सिंह का नाम भी शामिल था. पार्टी में इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि कृपा शंकर सिंह संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह के करीबी हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जब पहली बार अमित शाह रांची आये थे, उस कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश के कई नेताओं को स्थान नहीं मिला था. उस वक्त भी कृपाशंकर सिंह मंच पर मौजूद थे. इस पर कई नेताओं ने आपत्ति भी जतायी थी. हजारीबाग में पीएम से मिलनेवाले नेताप्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, सांसद सुनील सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल, कुमार महेश सिंह, टुन्नू गुप्ता, अमरेंद्र गुप्ता व बिल्डर कृपाशंकर सिंह.
मुंडा का नाम नहीं था, प्रधानमंत्री से मिला बिल्डर
भाजपा में सब कुछ ठीक ठाक नहींवरीय संवाददाता, रांचीभाजपा में इन दिनों सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. पार्टी में संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह की सक्रियता बढ़ गयी है. श्री सिंह सभी महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं. इनमें से कई मामलों में जानकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय को नहीं रहती है. यही वजह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement