Advertisement
साक्षात्कार से होगी 556 चिकित्सकों की नियुक्ति
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की नियुक्ति साक्षात्कार के जरिये लेने का निर्णय लिया है. कुल 556 चिकित्सक मॉक टेस्ट (साक्षात्कार) के जरिये नियुक्त होंगे. इस मुद्दे पर कैबिनेट की सहमति ली जायेगी. गौरतलब है कि विभाग ने उक्त 556 चिकित्सकों की स्थायी नियुक्ति संबंधी अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएसी) को भेजी थी. […]
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की नियुक्ति साक्षात्कार के जरिये लेने का निर्णय लिया है. कुल 556 चिकित्सक मॉक टेस्ट (साक्षात्कार) के जरिये नियुक्त होंगे. इस मुद्दे पर कैबिनेट की सहमति ली जायेगी. गौरतलब है कि विभाग ने उक्त 556 चिकित्सकों की स्थायी नियुक्ति संबंधी अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएसी) को भेजी थी. नियुक्ति नियमावली के तहत इन पदों के लिए प्रतिभागियों की संख्या कुल पदों के कम से कम पांच गुनी होनी चाहिए. तभी लिखित परीक्षा ली जा सकती है. इधर, चिकित्सकों के लगभग 1300 आवेदन ही आये हैं.
इसके बाद जेपीएससी ने लिखित परीक्षा लेने में असमर्थता जतायी. अब विभाग ने राज्य में चिकित्सकों की कमी के मद्देनजर यह फैसला किया है कि लिखित परीक्षा के बजाय नियुक्ति साक्षात्कार के जरिये कर ली जाये. उधर, एनआरएचएम के लिए अभी 117 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति भी साक्षात्कार के जरिये हो रही है. अनुबंध के आधार पर होनेवाली इस नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 19 फरवरी को संपन्न हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement