Advertisement
मंत्रियों ने स्वागत किया नरेंद्र मोदी का
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन का उदघाटन करने के लिए दोपहर 2.50 बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर विशेष विमान से पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सीपी सिंह, सरयू राय, नीलकंठ सिंह मुंडा, मेयर आशा लकड़ा, अजरुन मुंडा, डीजीपी राजीव कुमार, जोनल आइजी सुमन […]
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन का उदघाटन करने के लिए दोपहर 2.50 बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर विशेष विमान से पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सीपी सिंह, सरयू राय, नीलकंठ सिंह मुंडा, मेयर आशा लकड़ा, अजरुन मुंडा, डीजीपी राजीव कुमार, जोनल आइजी सुमन गुप्ता, भाजपा नेता संजय सेठ, सीमा शर्मा आदि ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
इसके बाद पीएम दोपहर 3.00 बजे एमआई 17 हेलीकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना हुए. उनके साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी गये. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम शाम 5.40 बजे वापस हेलीकॉप्टर से हवाई अड्डा पर उतरे. इसके बाद शाम 6.00 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हुए.
सुरक्षा की थी व्यापक व्यवस्था
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शुक्रवार को एयरपोर्ट पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी थी. टर्मिनल बिल्डिंग के सामने वाहनों को पार्क नहीं करने दिया जा रहा था. प्रस्थान गेट के पास टर्मिनल बिल्डिंग में सभी जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही थी. एसपीजी के अधिकारी पूरे टर्मिनल बिल्डिंग में फैले हुए थे.
पीएम के लिए 15 गाड़ियों का काफिला
पीएम के आगमन को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 15 वाहनों का काफिला खड़ा था. ओल्ड टर्मिनल के बाहर एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, वज्रवाहन तैनात थे.
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा : मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन के उदघाटन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. पीएम ने कई योजनाओं की शुरुआत की है. इससे किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी.
नक्सल क्षेत्र में विकास जरूरी है : नीलकंठ सिंह
ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में विकास से ही नक्सलवाद समाप्त होगा. झारखंड अलग होने के बाद जितना विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ. रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का विकास तेजी से होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement