27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी में वैश्विक पहचान की क्षमता

इटखोरी में वैश्विक पहचान की क्षमताप्रतिनिधि, इटखोरीतीन धर्मों का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को कौशल विकास, खादी ग्रामोद्योग, पर्यटन व रोजगार की संभावना पर संगोष्ठी हुई.इसमें पर्यटन के विकास की चर्चा हुई. इस मौके पर हजारीबाग से आये विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति गुरुदीप सिंह […]

इटखोरी में वैश्विक पहचान की क्षमताप्रतिनिधि, इटखोरीतीन धर्मों का संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को कौशल विकास, खादी ग्रामोद्योग, पर्यटन व रोजगार की संभावना पर संगोष्ठी हुई.इसमें पर्यटन के विकास की चर्चा हुई. इस मौके पर हजारीबाग से आये विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति गुरुदीप सिंह ने कहा कि यह स्थल बहुत ही महत्वपूर्ण है. यहां तीन धर्मों का संगम होना आश्चर्य की बात है, जो यह दर्शाता है कि प्राचीनकाल में यह एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल रहा होगा. यहां की धरती प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण है. धार्मिक दृष्टिकोण से यहां बौद्ध, जैन व हिंदू धर्म की प्रतिमाएं हैं. केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से ही विकास हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान बन सकती है.पुरातत्व विभाग के रांची मंडल अधीक्षक एचएन नायक ने कहा कि खुदाई के दौरान मिले अवशेषों का अवलोकन करने पर पता चला कि यह स्थल प्राचीन काल में समृद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल रहा है. झारक्राफ्ट के धीरेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यटन के माध्यम से कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है. उन्होंने इटखोरी शिल्प के नाम से सामान की पहचान बनाने का आश्वासन दिया. भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के वरीय सदस्य कुमार यशवंत नारायण सिंह ने सांसद सुनील सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि सांसद के प्रयास से इटखोरी को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने वाली है. शिवेंदु जयपुरियार ने कहा कि यहां पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावना है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. ताराकांत शुक्ल ने कहा कि इस भूमि पर सभी संप्रदाय के देवता हंै. समारोह को भद्रकाली कॉलेज के प्राचार्य डॉ दुलार हजाम सहित कई इतिहासकारों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें