मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रोडनी हॉग का मानना है कि भारत के पास विश्व कप क्रिकेट के खिताब का बचाव करने के लायक गेंदबाजी आक्रमण नहीं है और उसके गेंदबाजी विभाग में केवल उमेश यादव ही अच्छा गेंदबाज है. अपने कैरियर में 123 टेस्ट और 85 वनडे विकेट लेनेवाले 63 वर्षीय हॉग ने कहा, ‘मैं भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण से बिल्कुल प्रभावित नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि इस तरह के गेंदबाजी आक्रमण के चलते वे इस बार विश्व कप खिताब बरकरार रख सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘विश्व कप जीतने के लिए मेरी पसंदीदा टीम दक्षिण अफ्रीका है, क्योंकि उनके पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डेल स्टेन और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स है.’ अस्सी के दशक के तेज गेंदबाज हॉग ने कहा, ‘भारत के पास बहुत अधिक तेज गेंदबाज नहीं हैं और मेरे तेज कहने का मतलब बेहद तेज हैं. ऐसी तेजी जिससे विश्व क्रिकेट का कोई भी बल्लेबाज खौफ खाये. स्टेन और मिच (मिशेल जानसन) जो कर सकते हैं, मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय गेंदबाज वैसा कर पायेगा. मुझे नहीं लगता कि ऑफ स्टंप की लाइनवाली गेंदबाजी कारगर साबित होगी.’ उन्होंने कहा, ‘भारत के पास मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज हैं, जो न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में कामयाब हो सकते हैं. वहां की परिस्थितियां भी वैसी ही हैं, जैसी भारत को 1983 में इंग्लैंड में मिली थी. उनके पास उन परिस्थितियों के लिए मध्यम गति के गेंदबाज थे. वे ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर नहीं चल सकते. हां, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा सिडनी या एडिलेड में सफल हो सकते हैं. ‘
BREAKING NEWS
भारत के पास विश्व कप जीतने लायक गेंदबाज नहीं : रोडनी हॉग
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रोडनी हॉग का मानना है कि भारत के पास विश्व कप क्रिकेट के खिताब का बचाव करने के लायक गेंदबाजी आक्रमण नहीं है और उसके गेंदबाजी विभाग में केवल उमेश यादव ही अच्छा गेंदबाज है. अपने कैरियर में 123 टेस्ट और 85 वनडे विकेट लेनेवाले 63 वर्षीय हॉग ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement