23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के एक छात्र की पीड़ा

जब से इस कॉलेज में हमारा नामांकन हुआ है तब से यहां मैं प्रताडि़त किया जाता रहा हूं. बहाना खोज कर बिना वजह पीटा जाता है. मैं यहां पढ़ने आया हूं न कि मार खाने. पिटने वालों में केवल मैं ही नहीं बल्कि पीजी कर रहे विद्यार्थी भी शामिल हैं. व्हाट्स अप पर धमकी भी […]

जब से इस कॉलेज में हमारा नामांकन हुआ है तब से यहां मैं प्रताडि़त किया जाता रहा हूं. बहाना खोज कर बिना वजह पीटा जाता है. मैं यहां पढ़ने आया हूं न कि मार खाने. पिटने वालों में केवल मैं ही नहीं बल्कि पीजी कर रहे विद्यार्थी भी शामिल हैं. व्हाट्स अप पर धमकी भी मिलती है. हद तो तब हो गयी जब सिनर्जी के मैटर को लेकर मेरे साथ मारपीट की गयी. मैं तो इतना डर गया हूं कि 13 फरवरी से होने वाली परीक्षा मेंे भी शामिल नहीं हुआ. मुझे इस बात का कतई दु:ख नहीं है कि मुझे पीटा गया. मुझे परीक्षा में शामिल नहीं होने का दुख है. मेरे माता-पिता लाखों रुपये खर्च कर मेरा नामांकन कराये थे. यहां शिक्षण संस्थान अखाड़ा बन गया है. अपशब्द भी कहे जाते हैं. मैं ही नहीं सारे स्टूडेंट इस कदर डरे हुए हैं कि परीक्षा भी देना नहीं चाहते. लड़कियों को भी नहीं छोड़ा जाता. उन्हें भी किसी न किसी तरीके से प्रताडि़त किया जाता है. मैं मानसिक प्रताड़ना झेल रहा हूं. ऐसा लगता है कि मेरे माता-पिता का सपना केवल सपना ही रह जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें