19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला देश दौरे पर जा सकता है पाकिस्तान

कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश के अप्रैल मई मंे होनेवाले दौरे का खर्चा उठाने की स्थिति में अपनी राष्ट्रीय टीम को इस देश में भेजने का फैसला किया है. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि पीसीबी को दौरे पर आगे बढ़ने के लिए सीरीज से आनेवाले राजस्व में 50 प्रतिशत हिस्से की […]

कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश के अप्रैल मई मंे होनेवाले दौरे का खर्चा उठाने की स्थिति में अपनी राष्ट्रीय टीम को इस देश में भेजने का फैसला किया है. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि पीसीबी को दौरे पर आगे बढ़ने के लिए सीरीज से आनेवाले राजस्व में 50 प्रतिशत हिस्से की अपनी मांग पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंतिम फैसले का इंतजार है. अधिकारी ने कहा, ‘हमारी मुख्य चिंता यह है कि हमें इस दौरे से कुछ नहीं मिलेगा, जबकि सैद्धांतिक तौर पर यह हमारी घरेलू सीरीज होनी चाहिए. 2011 में हमने बांग्लादेश का दौरा किया और वह 2012 दौरे पर नहीं आये.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ कमाई करने के लिए हमने सीरीज यूएइ में कराने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.’ अधिकारी ने कहा कि पीसीबी चाहता है कि दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़े, लेकिन वह टीम को बांग्लादेश भेजने के लिए अपनी जेब से पैसा खर्च नहंी करना चाहता. अधिकारी ने कहा, ‘अगर बीसीबी हमारी टीम के विमान के टिकट का भुगतान और दौरे पर अन्य खर्चों का भुगतान करने को तैयार हो जाता है, तो हम आगे बढ़ सकते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें