23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ अन्ना का आंदोलन शुरू

किसानों के दिल्ली मार्च को दिखायी हरी झंडी23 को पहुंचेंगे दिल्ली, जंतर-मंतर पर करेंगे अनशनपलवल. अन्ना हजारे ने शुक्रवार से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत कर दी. अन्ना ने हरियाणा के पलवल में किसान अधिकार चेतावनी सत्याग्रह पदयात्रा को हरी झंडी दिखायी. इसके लिए पलवल में बड़ी संख्या में किसान व अन्य […]

किसानों के दिल्ली मार्च को दिखायी हरी झंडी23 को पहुंचेंगे दिल्ली, जंतर-मंतर पर करेंगे अनशनपलवल. अन्ना हजारे ने शुक्रवार से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत कर दी. अन्ना ने हरियाणा के पलवल में किसान अधिकार चेतावनी सत्याग्रह पदयात्रा को हरी झंडी दिखायी. इसके लिए पलवल में बड़ी संख्या में किसान व अन्य लोगों की भीड़ जमा हुई थी. अन्ना के निशाने पर मोदी सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश है. अन्ना किसानों को साथ लेकर पलवल से दिल्ली पहुंचेंगे और 23 फरवरी को दिल्ली पहुंचने के बाद जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे. एकता परिषद की ओर से आयोजित इस यात्रा का मकसद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को रद्द कराना है. राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगेसामाजिक कार्यकर्ता और एकता परिषद के संस्थापक पीवी राजगोपाल ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो अन्ना हजारे के नेतृत्व में इस विषय पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जायेगा. राजगोपाल ने कहा, हम चाहते हैं कि सरकार इस किसान विरोधी अध्यादेश को वापस ले. अन्ना और हम लोग देश भर में घूम कर इस मुद्दे पर किसानों को एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा कि वे लोग इस मामले पर सरकार के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. अगर सरकार हमें बातचीत के लिए बुलाती है तो हमलोग जरूर जायेंगे.ये लोग समर्थन मेंकेंद्र सरकार के इस भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आंदोलन में कई किसान संगठनों के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विचारक केएन गोविंदाचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, अरुणा रॉय, बाल विजय, स्वामी अग्निवेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान, उदय कुमार, राजेंद्र सिंह और कई दूसरे लोग समर्थन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें