21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी मेसरा: 90 प्रतिशत विद्यार्थियोें का प्लेसमेंट हुआ

संवाददाता रांचीरांची : बीआइटी मेसरा के 2014 बैच के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट संपन्न हुआ. 2014 बैच के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ. इस दौरान 82 कंपनियों व आर्गेनाइजेशन ने कैंपस इंटरव्यू किया. जिसमें तकनीकों के अलावा प्रबंधन को भी स्थान मिला है. इस बार भी टेक्नोलॉजी एवं इ-कॉमर्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट रहा. […]

संवाददाता रांचीरांची : बीआइटी मेसरा के 2014 बैच के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट संपन्न हुआ. 2014 बैच के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ. इस दौरान 82 कंपनियों व आर्गेनाइजेशन ने कैंपस इंटरव्यू किया. जिसमें तकनीकों के अलावा प्रबंधन को भी स्थान मिला है. इस बार भी टेक्नोलॉजी एवं इ-कॉमर्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट रहा. बीआइटी के सूत्रों के अनुसार कंपनियों ने 21.7 लाख तक वार्षिक पैकेज विद्यार्थियों को दिया है. बीइ प्रोग्राम के 81 प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट नामी गिरामी कंपनियों में हुआ. एमसीए के 78 प्रतिशत विद्यार्थियों का भी चयन हुआ. प्लेसमेंट के लिए देश-विदेशों की नामी-गिरामी कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट, रिलांयस इंडस्ट्रीज, फिल्पकार्ट, स्नैपडील, अमेजन प्लेसमेंट के लिए आयीं. प्लेसमेंट के आंकड़ों से खुश डॉ राजीव अग्रवाल ने कहा कि प्रयास रहेगा कि वर्ष 2015 में विद्यार्थियों को सौ प्रतिशत प्लेसमेंट हो. इसके पूर्व के वर्षों में बीआइटी मेसरा में प्लेसमेंट का आंकड़ा बेहतर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें