मुख्यमंत्री ने मांगा था प्रधानमंत्री से पैसाकेंद्र ने खुद के पैसे से काम चलाने को कहाप्रमुख संवाददातारांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बननेवाली ग्रामीण सड़कों के लिए पैसा खत्म हो गया है. राज्य सरकार के पास इस मद में पैसे नहीं है कि आगे का काम कराया जाये. ऐसे में कई जगहों पर काम रूक गया है. ठेकेदार पैसे के अभाव में काम नहीं कर रहे हैं. पेमेंट का इंतजार कर रहे हैं. कई ठेकेदारों ने भुगतान का आग्रह भी किया है. पैसे की कमी का मामला हाल ही में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाया था. उन्होंने प्रधानमंत्री से पीएमजीएसवाइ के लिए करीब 400 करोड़ रुपये की मांग की थी, ताकि योजना का कार्य आगे बढ़ाया जा सके. इसके पूर्व भी विभिन्न स्तरों पर राशि आवंटित करने का आग्रह किया गया था. मुख्यमंत्री की पहल पर इस दिशा में कार्रवाई की गयी है. केंद्र सरकार ने पत्र लिख कर झारखंड सरकार से कहा है कि फिलहाल वह अपने कोष से जरूरत को पूरा कर लें. बाद में केंद्र सरकार राज्य को राशि देगी, तो उसका समायोजन कर ले. केंद्र सरकार ने फिलहाल राशि की कमी होने की बात कही है. 300 करोड़ लेने के लिए संचिका बढ़ीइधर ग्रामीण कार्य विभाग ने 300 करोड़ रुपये की जरूरत बताते हुए संचिका बढ़ायी है. संचिका में पीएमजीएसवाइ की सड़कों के लिए पैसे खत्म हो जाने का हवाला दिया गया है. साथ ही केंद्र सरकार के पत्र को भी लगाया गया है. यह बताया गया है कि केंद्र से राशि मिलने पर इसका समायोजन कर लिया जायेगा. फिलहाल राशि की जरूरत को देखते हुए राज्य कोष से पैसा मांगा गया है. संचिका वित्त विभाग से होते हुए योजना विकास में गयी है.
BREAKING NEWS
ग्रामीण सड़क का पैसा खत्म, रूका काम
मुख्यमंत्री ने मांगा था प्रधानमंत्री से पैसाकेंद्र ने खुद के पैसे से काम चलाने को कहाप्रमुख संवाददातारांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बननेवाली ग्रामीण सड़कों के लिए पैसा खत्म हो गया है. राज्य सरकार के पास इस मद में पैसे नहीं है कि आगे का काम कराया जाये. ऐसे में कई जगहों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement