27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदान दोगुना करने पर सीएम की स्वीकृति

35 करोड़ से बढ़ कर 70 करोड़ होगा अनुदान वित्तरहित इंटर कॉलेज व हाइस्कूल को मिलता है अनुदान संवाददाता रांची : राज्य के वित्तरहित इंटर कॉलेज व स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय का अनुदान दोगुना होगा. शिक्षा विभाग ने अनुदान दोगुना करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा था. मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर अपनी […]

35 करोड़ से बढ़ कर 70 करोड़ होगा अनुदान वित्तरहित इंटर कॉलेज व हाइस्कूल को मिलता है अनुदान संवाददाता रांची : राज्य के वित्तरहित इंटर कॉलेज व स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय का अनुदान दोगुना होगा. शिक्षा विभाग ने अनुदान दोगुना करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा था. मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है. इंटर कॉलेज व स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय को मिलनेवाला अनुदान अब 35 से बढ़ कर 70 करोड़ हो जायेगा. एक कॉलेज को अब अधिकतम 60 लाख व न्यूनतम 16 लाख रुपये अनुदान मिलेगा. एक कॉलेज को अधिकतम 30 लाख रुपये अनुदान, जबकि एक उच्च विद्यालय को अधिकतम पांच लाख 47 हजार व न्यूनतम एक लाख 44 हजार रुपये अनुदान मिलता था. अब यह राशि दोगुनी हो जायेगी. वर्तमान में लगभग 150 इंटर कॉलेज व लगभग 301 उच्च विद्यालय को अनुदान मिलता है. शिक्षक संघ काफी दिनों से अनुदान बढ़ोतरी की मांग कर रहा था. अनुदान राशि की बढ़ोतरी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने अनुदान बढ़ाने की अनुशंसा की थी. अनुदान बढ़ाने के प्रस्ताव को वित्त विभाग की स्वीकृति पहले ही मिल गयी है. अब प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखी जायेगी. झारखंड इंटर कॉलेज शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने अनुदान बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की सहमति को लेकर हर्ष जताया है. उन्होंने सरकार से अनुदान अधिनियम बनाने की मांग की है. इधर, झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के डॉ सुरेंद्र झा, रघुनाथ सिंह, नरेश घोष ने अनुदान राशि दोगुना करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें