23 को उपवास रखेंगे झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विकास मोरचा के विधायक प्रदीप यादव ने भाजपा-आजसू गंठबंधन की सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में अनुसूचित जनजाति संवर्ग के 28 विधायकों में से चार को संवैधानिक रूप से मंत्री बनाया जाना चाहिए था. पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इन सभी आंकड़ों के विरुद्ध जनजातीय विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नयी सरकार बनने के 53 दिन बाद राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. जिस तरह झाविमो के छह विधायकों को भाजपा में शामिल करा कर बहुमत का आंकड़ा प्राप्त करने का दावा किया जा रहा है, उससे हार्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकलाप और हार्स ट्रेडिंग के विरोध में 23 फरवरी को पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी विधानसभा के समक्ष एक दिन का उपवास रखेंगे. श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी मलाईदार विभाग अपने पास रख लिये हैं. विधानसभा सत्र की सूचना समय पर नहींश्री यादव ने कहा है कि रघुवर दास मंत्रिमंडल की ओर से विधानसभा सत्र शुरू करने की सूचना भी सही तरीके से नहीं दी जा रही है. बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. आमतौर पर सत्र शुरू होने के 15 दिनों पहले विधानसभा सदस्यों को सूचित करना जरूरी है. पर सरकार ने 19 फरवरी को प्रेषित पत्र में सदस्यों से तारांकित प्रश्न पूछने का आदेश दिया है.
BREAKING NEWS
आदिवासी विरोधी है भाजपा-आजसू गंठबंधन की सरकार : प्रदीप यादव
23 को उपवास रखेंगे झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विकास मोरचा के विधायक प्रदीप यादव ने भाजपा-आजसू गंठबंधन की सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में अनुसूचित जनजाति संवर्ग के 28 विधायकों में से चार को संवैधानिक रूप से मंत्री बनाया जाना चाहिए था. पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement