तसवीर विमल देव देंगेअब लड़के खाना नहीं बनायेंगे, मेस की जिम्मेवारी अब रिम्स प्रबंधन लेगारिम्स निदेशक ने सारे विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ की बैठकवरीय संवाददाता, रांचीरिम्स के हॉस्टल नंबर 1 से 7 में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. हॉस्टल के मुख्य द्वार, कॉरीडोर व मेस में भी कैमरे लगाये जायेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया. डॉ चौधरी ने बताया कि लड़कियों के हॉस्टल में भी कैमरे लगाये जायेंगे. अगले सप्ताह सीनियर विद्यार्थियों के साथ बैठक बुलायी गयी है, जिसमें मामले को सुलझाने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में चिकित्सकों ने कहा कि प्रशासन से आग्रह किया जाये कि रिम्स परिसर में पुलिस पिकेट बनायी जाये. ताकि, किसी तरह की घटना पर काबू पाया जा सके. बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को अब खुद से खाना नहीं बनाना होगा. इसकी जिम्मेवारी रिम्स प्रबंधन लेगा. रिम्स प्रबंधन अब मेस के लिए आउटसोर्सिंग करेगा.नियमित पेट्रोलिंग की बात उठीबैठक में रिम्स परिसर में नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की भी बात उठी. चिकित्सकों ने कहा कि रिम्स परिसर में नियमित रूप से पेट्रोलिंग हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिख कर आग्रह किया जायेगा. निलंबित 25 छात्रों पर अब विभाग लेगा निर्णयरिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी ने कहा कि घटना को लेकर निलंबित 25 छात्रों के मामले में रिम्स प्रबंधन नहीं, विभाग ही निर्णय लेगा. डॉ चौधरी ने कहा कि जिन विद्यार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, वो कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया है.
BREAKING NEWS
रिम्स: हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
तसवीर विमल देव देंगेअब लड़के खाना नहीं बनायेंगे, मेस की जिम्मेवारी अब रिम्स प्रबंधन लेगारिम्स निदेशक ने सारे विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ की बैठकवरीय संवाददाता, रांचीरिम्स के हॉस्टल नंबर 1 से 7 में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. हॉस्टल के मुख्य द्वार, कॉरीडोर व मेस में भी कैमरे लगाये जायेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को रिम्स निदेशक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement