नयी दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की पहली बैठक अगले सप्ताह 26 फरवरी को होगी. इस बैठक में पार्टी नेता भविष्य में पार्टी के आधार को बढ़ाने की रणनीति के बारे में चर्चा कर सकते हैं. अगले सप्ताह होनेवाली इस बैठक में देश भर से पार्टी के नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है. आप के एक नेता ने कहा, बैठक से पहले पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति इस बैठक का एजेंडा तय करेगी. पिछली बैठक पंजाब के संगरुर में हुई थी, जो लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय की पृष्ठभूमि में हुई थी. बैठक में विभिन्न राज्यों से पार्टी के नेता हिस्सा लेंगे और पार्टी की जीत के इन क्षेत्रों में पड़नेवाले प्रभाव का आकलन करेंगे. इसमें यह भी फैसला किया जा सकता है कि क्या पार्टी को अन्य राज्यों में चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए. मुंबई, बेंगलुरु में ननि चुनाव लड़ने की मांग आप के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि हम मुंबई और बेेंगलुरु में नगर निगम चुनाव लड़ें. इन नगरों में पार्टी कार्यकर्ताओं का आधार है, लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि क्या पार्टी चुनाव लड़ने को तैयार है. उन्होंने कहा, पार्टी में इस बारे में अलग-अलग राय है कि हमारी रणनीति क्या होनी चाहिए. इस बारे में काफी चर्चा की जरूरत है. गौरतलब है कि अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिये भाषण में केजरीवाल ने जहां कहा था कि पार्टी अगले पांच वर्षों तक केवल दिल्ली पर ध्यान केंद्रित करेगी. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पार्टी 4-5 राज्यों पर ध्यान केंद्रित करेगी.
‘आप’ राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 26 को
नयी दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की पहली बैठक अगले सप्ताह 26 फरवरी को होगी. इस बैठक में पार्टी नेता भविष्य में पार्टी के आधार को बढ़ाने की रणनीति के बारे में चर्चा कर सकते हैं. अगले सप्ताह होनेवाली इस बैठक में देश भर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement