मोसुल को आइएस से मुक्त कराने की योजना एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी और इराकी बल इराक के दूसरे सबसे बड़ शहर मोसुल को इसलामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त करा कर उस पर दोबारा नियंत्रण हासिल करने के लिए सैन्य अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं. अमेरिकी केंद्रीय कमान के अधिकारियों ने एक ‘अप्रत्याशित’ कदम के तहत कहा कि यह अभियान अप्रैल-मई में शुरू हो सकता है. सेंटकॉम के अधिकारियों ने कहा कि ‘मुख्य हमलावर बल’ में इराकी सेना की पांच ब्रिगेड होंगी, जो मोसुल को वापस हासिल करनेवाले इस अभियान को शुरू करने से पहले अमेरिकी प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण लेंगे. पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर सेंटकॉम के अधिकारियों ने कहा कि अभियान में शामिल बाकी बल में तीन कुर्द पेशमरगा ब्रिगेड होंगी, जो शहर के उत्तर से इसलामिक स्टेट को सीमित करने और उन्हें पश्चिम से काटने का प्रयास करेंगी. इस बल में इराकी सैनिकों और सहायक बल के जवानों की संख्या 20 से 25 हजार के बीच हो सकती है. अधिकारी ने कहा, ‘मोसुल में भागीदारी करनेवाले बलों के लिए तैयारी चल रही है. हम अप्रैल-मई का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. कई चीजों का साथ में आना अभी भी बाकी है. हालांकि, इससे ज्यादा देरी हुई, तो चीजें ज्यादा जटिल हो जायेंगी.’
BREAKING NEWS
अमेरिका व इराक चलायेगा सैन्य अभियान
मोसुल को आइएस से मुक्त कराने की योजना एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी और इराकी बल इराक के दूसरे सबसे बड़ शहर मोसुल को इसलामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त करा कर उस पर दोबारा नियंत्रण हासिल करने के लिए सैन्य अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं. अमेरिकी केंद्रीय कमान के अधिकारियों ने एक ‘अप्रत्याशित’ कदम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement