Advertisement
झारखंड : रघुवर कैबिनेट का विस्तार, छह मंत्रियों ने ली शपथ, विभाग भी बंटे
हटिया विधायक नवीन जायसवाल को जगह नहीं रांची : झारखंड में नयी सरकार बनने के 53 दिन बाद गुरुवार को रघुवर दास मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. छह नये मंत्री शामिल किये गये. उनके विभाग भी बांटे गये. सरयू राय खाद्यआपूर्ति व संसदीय कार्य, नीरा यादव मानव संसाधन और रामचंद्र चंद्रवंशी स्वास्थ्य मंत्री बनाये गये […]
हटिया विधायक नवीन जायसवाल को जगह नहीं
रांची : झारखंड में नयी सरकार बनने के 53 दिन बाद गुरुवार को रघुवर दास मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. छह नये मंत्री शामिल किये गये. उनके विभाग भी बांटे गये. सरयू राय खाद्यआपूर्ति व संसदीय कार्य, नीरा यादव मानव संसाधन और रामचंद्र चंद्रवंशी स्वास्थ्य मंत्री बनाये गये हैं.
शाम छह बजे राजभवन के बिरसा मंडप सभागार में आयोजित समारोह में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंत्री बननेवाले भाजपा विधायक सरयू राय, नीरा यादव, रामचंद्र चंद्रवंशी, राज पालिवाल के साथ ही हाल में झाविमो से भाजपा में शामिल होनेवाले विधायक अमर बाउरी व रणधीर सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इसके साथ ही मंत्रिमंडल में अब मुख्यमंत्री समेत कुल 11 मंत्री हो गये हैं. एक पद अब भी खाली है. 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में मंत्री के कुल 12 पद हैं.
चर्चा में रहे हटिया के विधायक नवीन जायसवाल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. 28 दिसंबर, 2014 को रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा-आजसू की नयी सरकार ने सत्ता संभाली थी. मुख्यमंत्री श्री दास के साथ भाजपा के सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, लुइस मरांडी व आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी थी.
सबसे पहले सरयू राय ने ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह ठीक शाम 6.15 बजे आरंभ हो गया. सबसे पहले सरयू राय को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद रामचंद्र चंद्रवंशी, राज पालिवाल, डॉ नीरा यादव, अमर बाउरी और रणधीर कुमार सिंह को शपथ दिलायी गयी. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने मंत्रियों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना को पढ़ा.
सुदेश, नवीन भी आये समारोह में
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री लुईस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, चंद्रप्रकाश चौधरी समेत पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, सांसद रामटहल चौधरी, आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो, झाविमो से भाजपा में आये नवीन जायसवाल, आलोक चौरसिया, गणोश गंझू, भाजपा नेता लक्ष्मण गिलुवा, विधायक अनंत ओझा, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, राजेश कुमार शुक्ल समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी उपस्थित थे. सभी मंत्री अपने परिजनों के साथ आये थे. समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
नवनियुक्त मंत्रियों ने प्राथमिकताएं गिनायी
कानूनी प्रावधान का पालन होगा : सरयू
मंत्री सरयू राय ने कहा : मंत्रिपरिषद का सामूहिक उत्तरदायित्व होता है. मिल कर काम करने से राज्य का विकास होगा. कोई विभाग छोटा-बड़ा नहीं होता है. सभी विभागों को तालमेल से काम करना चाहिए. ऐसा करने से राज्य का हित होगा. कानूनी प्रावधान का पालन होगा. विकास की बाधा दूर की जायेगी.
ईमानदारी से काम करूंगी : डॉ नीरा यादव
डॉ नीरा यादव ने कहा : मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जनता के लिए काम करूंगी. राज्य में अभी भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. इसे दूर करने का प्रयास करूंगी. अभी भी विकास के मामले में कई क्षेत्र अछूते हैं. वहां विकास पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी.
स्थायी सरकार है, तेजी से विकास होगा : रणधीर सिंह
रणधीर कुमार सिंह ने कहा : राज्य में पहली बार स्थायी सरकार बनी है. तेजी से विकास के कार्य होंगे. मैं जनता के विकास के लिए काम करना चाहता हूं. सामूहिक जिम्मेवारी के तहत जनहित के जो भी मुद्दे आयेंगे, उसे पूरा करेंगे. जो भी क्षेत्र विकास से अछूता रह गया है, वहां विकास की किरणों ले जायेंगे.
कोयलांचल का होगा विकास : अमर बाउरी
अमर बाउरी ने कहा : हम सभी सत्ता पक्ष के विधायक एक साथ हैं. कहीं कोई विवाद नहीं है. जहां तक विकास की बात है, तो मैं कोयलांचल इलाके से आता हूं. सबसे अधिक राजस्व देनेवाला यह क्षेत्र सबसे अधिक पिछड़ा हुआ है. मेरी प्राथमिकता होगी कि यहां ज्यादा से ज्यादा विकास किया जाये.
विकास की बाधा दूर करेंगे : रामचंद्र
रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा : विकास की बाधा दूर करेंगे. राज्य को विकास की पटरी पर लाने का प्रयास होगा. जो भी जवाबदेही मिलेगी, पूरे परिश्रम के साथ पूरा करूंगा. विकास का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाया जायेगा. सरकार विकास में मॉडल तय करेगी.
बॉक्स में
सीपी सिह से संसदीय कार्य लिया, निबंधन दिया
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के विभागों की सूची राज्यपाल के पास भेज दी. छह नये मंत्रियों को विभाग देने के साथ ही पुराने मंत्रियों के कुछ विभागों में हेरफेर किया गया है. सीपी सिंह के पास नगर विकास, आवास व संसदीय कार्य था. उन्हें निबंधन विभाग भी दिया गया है, जबकि संसदीय कार्य का जिम्मा उनसे लेकर सरयू राय को दिया गया है. आजसू कोटे से मंत्री बने चंद्रप्रकाश चौधरी के पास पहले से पेयजल विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग था. अब उन्हें जल संसाधन विभाग भी दिया गया है.
बॉक्स में
जानकी यादव के सीने में दर्द, अस्पताल में भरती
रांची : बरकट्ठा विधायक जानकी यादव की तबीयत गुरुवार का अचानक बिगड़ गयी. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया. डॉ दीपक गुप्ता की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, विधायक को एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी गयी है. शुक्रवार को उनका एंजियोग्राफी हो सकता है. श्री यादव को रघुवर दास मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की चर्चा थी, पर उन्हें जगह नहीं मिल पायी. सूचना के मुताबिक उनकी जगह भाजपा की नीरा यादव को मंत्री बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement