Advertisement
बेहतर रोड व पुल बनायें : नीलकंठ मुंडा
राज्य भर के ठेकेदारों के साथ नीलकंठ मुंडा ने की बैठक, कहा रांची : ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने ठेकेदारों से कहा कि वे राज्य व यहां की जनता को अच्छा रोड व पुल दें. गुणवत्ता से समझौता नहीं करें. समय सीमा में रोड-पुल बनायें. हर गांव-टोला में […]
राज्य भर के ठेकेदारों के साथ नीलकंठ मुंडा ने की बैठक, कहा
रांची : ग्रामीण विकास व ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने ठेकेदारों से कहा कि वे राज्य व यहां की जनता को अच्छा रोड व पुल दें. गुणवत्ता से समझौता नहीं करें. समय सीमा में रोड-पुल बनायें. हर गांव-टोला में रोड-पुल पहुंचे. यहां के लोगों को लगे कि झारखंड में काम हुआ है. ऐसा करने पर झारखंड पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा. मंत्री गुरुवार को ग्रामीण सड़कों व पुलों के ठेकेदारों के साथ एटीआइ में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.
मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख अशोक प्रसाद साह, जेएसआरआरडीए के अभियंता प्रमुख नरेश चौधरी, विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम भी मौजूद थे. बैठक में ठेकेदारों ने विलंब से भुगतान, डीपीआर में देरी, वन व रैयती भूमि की समस्या, उग्रवाद की समस्या, कमीशन आदि का मामला उठाया. श्री मुंडा ने ठेकेदारों से सहयोग मांगा. साथ ही आश्वासन दिया कि ठेकेदारों को हर सहयोग दिया जायेगा.
सरकार की मंशा है कि झारखंड आगे बढ़े. सड़क बनाने में सबकी भागीदारी हो. उन्होंने कहा कि यहां काम करना चैलेंज है, पर इस चैलेंज को हमें लेना है. हम सबको मिल कर काम करने की जरूरत है.
ठेकेदार घूस न दें : प्रधान सचिव
ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव एसके सत्पथी ने कहा कि ठेकेदार किसी को घूस नहीं दें. इससे थोड़ी तकलीफ हो सकती है, काम बंद हो सकता है, पर समझौता न करें. क्वालिटी का काम करें. उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि पुरानी बातें भूल जायें. प्रधान सचिव ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, पुल, सड़क, अस्पताल सब कुछ ठेकेदार ही बनाते हैं. ठेकेदारों की समस्याएं सरकार सुनेगी और उसका निष्पादन भी करेगी. यह निर्णय लिया गया है कि अच्छे रिजल्ट देने वाले बेहतर ठेकेदारों को सम्मानित किया जायेगा. उन्हें काम के आधार पर ए, बी, सी वर्ग में बांटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement