25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार का आरोप

रांची : नामकुम स्थित एक शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्य पर उनकी निजी सहायक ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसे लेकर महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज करायी है. महिला के मुताबिक वर्ष 2010 में उसने संस्थान में प्राचार्य के निजी सहायक के रूप में काम शुरू किया था. दिसंबर 2012 में […]

रांची : नामकुम स्थित एक शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्य पर उनकी निजी सहायक ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसे लेकर महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज करायी है. महिला के मुताबिक वर्ष 2010 में उसने संस्थान में प्राचार्य के निजी सहायक के रूप में काम शुरू किया था. दिसंबर 2012 में उसे नियमित किया गया. जुलाई 2013 में महिला ने प्राचार्य से मिल कर अपना वेतनमान बढ़ाने की मांग की.
महिला के मुताबिक उन्हें 5200 रुपये का स्केल दिया जा रहा था, जबकि नियमानुसार उन्हें 9300 रुपये का स्केल मिलना था. जब इस संबंध में उसने प्राचार्य से बात की, तो उन्होंने आवेदन देने को कहा. जुलाई 2013 में उन्होंने आवेदन दिया. महिला का आरोप है कि आवेदन देने के बाद प्राचार्य ने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और कहा: आज तक तुमने ऐसा क्या काम किया है, जो हम तुम्हारे लिए कुछ करें. इतना कह प्राचार्य ने हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींचा और पूछा, अब बताओ तुम क्या कर सकती हो. पीड़ित महिला किसी तरह प्राचार्य के चंगुल से निकली. इसके बाद प्राचार्य ने उसे निजी सहायक के काम से अलग कर दिया. वहीं 17 दिसंबर 2014 को निलंबित कर दिया.
तब महिला ने मामले की शिकायत महिला आयोग से की. महिला आयोग से शिकायत करने के बाद 31 जनवरी को प्राचार्य ने पीड़ित महिला के निलंबन अवधि को और एक माह (तीन माह के लिए) बढ़ा दिया.
एससी/एसटी थाना में भी आवेदन: इस मामले में महिला ने रांची के एसएसपी को आवेदन देकर प्राचार्य केटी लुकस के खिलाफ एससी/एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. आवेदन में गलत नियत से हाथ पकड़ने, आदिवासी महिला समझ कर चुप कराने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में मामले की जांच किसी डीएसपी स्तर के अधिकारी से कराने का अनुरोध किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें