12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रणामी ग्रुप व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा

रांची: आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने बुधवार को प्रणामी ग्रुप व उससे जुड़े लोगों के रांची और कोलकाता स्थित 30 ठिकानों पर छापामारी की. प्रणामी ग्रुप भवन निर्माण सहित अन्य प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां संचालित करता है. छापामारी के दौरान लगभग 60 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं. करोड़ों रुपये की लागत से […]

रांची: आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने बुधवार को प्रणामी ग्रुप व उससे जुड़े लोगों के रांची और कोलकाता स्थित 30 ठिकानों पर छापामारी की. प्रणामी ग्रुप भवन निर्माण सहित अन्य प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां संचालित करता है. छापामारी के दौरान लगभग 60 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं. करोड़ों रुपये की लागत से अचल संपत्ति खरीदने से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. पकड़ में आये 30 से अधिक बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा दी गयी है. आयकर निदेशक (अनुसंधान) कुमार संजय छापामारी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रांची में कैंप कर रहे हैं.

सुबह नौ बजे से शुरू हुई छापामारी : आयकर अपर निदेशक संदीप राज के नेतृत्व में सुबह नौ बजे से छापामारी शुरू हुई.आयकर आयुक्त अमरेश तिवारी, उप निदेशक अविजित रक्षित और रंजीत कुमार मधुकर के नेतृत्व में रांची स्थित विभिन्न ठिकानों पर छापामारी बुधवार देर शाम तक जारी रही. प्रणामी ग्रुप द्वारा प्रणामी बिल्डर, प्रणामी स्टेट, प्राण नाथ बिल्डर और परिनिधि कंस्ट्रक्शन नामक कंपनियों के माध्यम से व्यापारिक गतिविधियां संचालित की जाती हैं. इस ग्रुप के सर्वेसर्वा विजय कुमार अग्रवाल हैं, जबकि छापामारी के दायरे में आये अन्य लोग इस ग्रुप की विभिन्न कंपनियों से जुड़े हैं.

कोलकाता के10 ठिकानों पर छापा
आयकर विभाग ने विजय अग्रवाल के कांके रोड स्थित आवास और उनके भाई के हरमू स्थित आवास पर छापा मारा. आयकर ने परिनिधि कंस्ट्रक्शन से जुड़े संजय खेमका के बरियातू स्थित आवास पर भी छापेमारी की. प्रणामी बिल्डर के पार्टनर समीर लोहिया के ठिकानों पर भी छापामारी की गयी. विभाग ने ग्रुप से जुड़े नवीन अग्रवाल व संजय अग्रवाल के लालपुर स्थित ठिकानों और कंपनी के लिए काम करनेवाले पंकज सुलतानियां के कांके रोड स्थित ठिकाने पर भी कार्रवाई हुई. पंकज सुलतानियां की ओर से सालाना दो लाख रुपये आमदनी का रिटर्न दाखिल किया जाता है. विभाग ने इनके फ्लैट की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी है. प्रणामी ग्रुप से संबंधित सभी कंपनियों का मुख्यालय कोलकाता दिखाया गया है. इसलिए कोलकाता स्थित इन कंपनियों के 10 ठिकानों पर छापा मारा गया. कोलकाता के जे मित्र लेन, 8-जीसी एविन्यू सहित अन्य स्थानों पर इन कंपनियों का मुख्यालय है.बरियातू में 100 करोड़ का प्रोजेक्ट

प्रणामी ग्रुप से जुड़ी परिनिधि कंस्ट्रक्शन बरियातू फायरिंग रेंज के पास करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से 10 मंजिला भवन विकसित कर रहा है. 2.5 एकड़ जमीन पर बनाये जा रहे इस भवन में स्विमिंग पुल सहित अन्य सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. परिनिधि कंस्ट्रक्शन के माध्यम से ग्रीन रेजिडेंसी नामक एक भवन विकसित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें