रांची: राज्य सरकार के निर्देश पर निगरानी ने धनबाद के 31 कोलियरी क्षेत्र में अवैध रूप से कोयले के उत्खनन करने की जांच शुरू कर दी है. अवैध उत्खनन का आरोप धनसार इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और ब्रह्नापुत्र कस्टोरियम प्राइवेट लिमिटेड पर है.
इसमें प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के शामिल होने का भी आरोप है. इससे संबंधित शिकायत धनबाद के सुखदेव कुमार ने सरकार से की थी.
उन्होंने आरोप लगाया था कि अवैध उत्खनन में शामिल पुलिस और उच्च पदस्थ लोगों के बीच प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बांटे गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि धनबाद के 31 कोलियरी क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर कोयले का उत्खनन किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इसकी निगरानी जांच का आदेश दिया था. इसके बाद निगरानी ने मामला दर्ज कर लिया है.