रांची: रातू के कमड़े के समीप गत 25 जुलाई को 50 हजार रुपये लूट के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
उनमें से एक अपराधी को सोमवार को करमटोली के समीप से कुछ लोगों ने पकड़ा था और पुलिस के हवाले किया था. उसी की निशानदेही पर रांची लोहरदगा रिंग रोड पर चेकिंग के दौरान रातू पुलिस ने एक अन्य अपराधी को पकड़ा.
पकड़े गये अपराधियों में रातू के कमड़े श्रीनगर कॉलोनी निवासी अनुप साही और मांडर निवासी सहबाद अंसारी शामिल हैं. उनके पास से एक देशी कट्टा व दो कारतूस, चोरी की सीबीजेड बाइक दो डब्बा स्प्रे पेंट, एक मोबाइल और लूट के 21 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. यह जानकारी एसएसपी साकेत सिंह ने मीडिया को दी.