कई लोगों से इस प्रकार ठगी करने वाले पिता पुत्र गिरफ्तारसंवाददाता,रांची धुर्वा के आदर्श नगर निवासी ठगी करने वाले पिता जोगेश्वर शर्मा(55वर्ष) व पुत्र सुधाकर शर्मा(30 वर्ष) को धुर्वा थाना के सहयोग से एसटी/एससी पुलिस ने गुरुवार को तड़के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जोगेश्वर शर्मा ने 14 लाख रुपये बकाया मांगने पर पुत्र सुधाकर के अपहरण का केस कर प्रितम प्रियदर्शी को फंसा दिया था. पुुलिस ने सुधाकर शर्मा को उसके घर से बरामद किया था. उसी समय पुलिस को उनलोगों पर शक हो गया था. इस घटना के बाद अपहरण मामले में फंसानेे,बकाया रुपये नहीं लौटाने व जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने संबंधी प्राथमिकी एसटी/एससी थाना में पिता पुत्र पर प्रीतम प्रियदर्शी की पत्नी सविता कंडुलना ने 23 अप्रैल 2014 को दर्ज करायी थी.क्या है मामलाजानकारी के मुताबिक एक जमीन दिलाने की बात और गंभीर बीमारी का बहाना बना कर जोगेश्वर शर्मा ने प्रीतम प्रियदर्शी से धीरे-धीरे कर 14 लाख रुपये कर्ज लिया था. जब बकाया मांगने गये तो जोगेश्वर शर्मा ने प्रीतम प्रियदर्शी को फंसाने के लिए पुत्र सुधाकर शर्मा के अपहरण की प्राथमिकी धुर्वा थाना में दर्ज करा दी थी. उसमें प्रीतम प्रियदर्शी को आरोपी बना कर पुत्र को छोड़ने के लिए 14 लाख रुपये फिरौती मांगने की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. जब पुत्र को धुर्वा पुलिस ने उसी के घर से बरामद कर लिया तो केस झूठा हो गया था. इधर पुलिस ने जोगेश्वर शर्मा के ठगी के संबंध में पता लगाया तो उसने 15 फरवरी 2008 बम फेंकने का आरोप अमरेंद्र तिवारी पर ,चार फरवरी 2011 को आंनद परासर पर रंगदारी मांगने,नौ जुलाई 2012 को तीन व्यक्ति पर बकाया मांगने पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
BREAKING NEWS
14 लाख रुपये बकाया मांगा तो दर्ज करा दी अपहरण की प्राथमिकी
कई लोगों से इस प्रकार ठगी करने वाले पिता पुत्र गिरफ्तारसंवाददाता,रांची धुर्वा के आदर्श नगर निवासी ठगी करने वाले पिता जोगेश्वर शर्मा(55वर्ष) व पुत्र सुधाकर शर्मा(30 वर्ष) को धुर्वा थाना के सहयोग से एसटी/एससी पुलिस ने गुरुवार को तड़के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जोगेश्वर शर्मा ने 14 लाख रुपये बकाया मांगने पर पुत्र सुधाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement