10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलजीएस ट्रेन बरही स्टेशन पहुंची

ट्रेन परिचालन व्यवस्था का परीक्षण हुआ19 बरही 02 एलजीएस ट्रेन बरही पहूँची विधायक ने किया स्वागत बरही. कोडरमा-हजारीबाग के बीच गुरुवार को लाइट गुड्स स्पेशल (एलजीएस) ट्रेन चलायी गयी़ इसका उद्देश्य रेल परिचालन व्यवस्था का परीक्षण था़ यह एलजीएस ट्रेन पूर्वाह्न 11:20 पर बरही स्टेशन पहुंची. टे्रन में धनबाद मंडल के एसडब्लूआर इंस्पेक्टर राजीवकांत सवार […]

ट्रेन परिचालन व्यवस्था का परीक्षण हुआ19 बरही 02 एलजीएस ट्रेन बरही पहूँची विधायक ने किया स्वागत बरही. कोडरमा-हजारीबाग के बीच गुरुवार को लाइट गुड्स स्पेशल (एलजीएस) ट्रेन चलायी गयी़ इसका उद्देश्य रेल परिचालन व्यवस्था का परीक्षण था़ यह एलजीएस ट्रेन पूर्वाह्न 11:20 पर बरही स्टेशन पहुंची. टे्रन में धनबाद मंडल के एसडब्लूआर इंस्पेक्टर राजीवकांत सवार थे़ उन्हांेने बरही स्टेशन के स्टेशन मास्टर बहादुर प्रसाद के अश्वासन पुस्तिका पर टिप्पणी दर्ज की़ ट्रेन 11:22 बजे बरही स्टेशन से प्रस्थान किया़ लीवर मैन मनोज कुमार व सनोज कुमार ने झंडी दिखायी. मौके पर एक अन्य स्टेशन मास्टर निलेंदू कुमार सेक्शन इंजीनियर सिगनल तरुण कुमार, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, जीप सदस्य अर्जुन साव, पूर्वी जिप सदस्य मुनैजा खातून प्रतिनिधि मो क्यूम, प्रखंड प्रमुख रामसहाय महतो, रमेश ठाकुर, अजय दुबे, रवि सिंह सहित कई लोग मौजूद थे़ जीआरपी पुलिस भी तैनात थी़ बरही अनुमंडलाधिकारी ज्योत्सना सिंह व अंचलाधिकारी संजय कुमार पंाडेय ने भी बरही स्टेशन पहुंच कर जायजा लिया़रिजर्वेशन कांउटर की मांग बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने बरही रेलवे स्टेशन में कंप्यूटरकृत टिकट रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग की है़ उन्होंने कहा कि बरही के लोगों की सहूलियत के लिए बरही स्टेशन रिजर्वेशन काउंटर को होना२ जरूरी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें