19जीडब्ल्यूपीएच13-परिणयसूत्र में बंधे प्रेमी युगलकेतार (गढ़वा). मां चतुर्भुजी मंदिर केतार में दो नाबालिग प्रेमियों की शादी करायी गयी. समाचार के अनुसार बिहार के रोहतास जिले के सियालदह निवासी आठवीं कक्षा की छात्रा संगीता कुमारी का उसके बड़े भाई के साले ब्रजेश सिंह के साथ पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध चला आ रहा था. यदुनाथपुर निवासी ब्रजेश सिंह की उम्र 20 वर्ष है. बताया गया कि वह अपने बहन के घर आने-जाने के क्रम में संगीता से प्रेम कर बैठा. तीन दिन पूर्व संगीता व ब्रजेश घर से भाग कर शादी करने का फैसला किये थे. इसी भनक जैसे ही ब्रजेश के घरवालों को लगी, उन्होंने काफी मान-मनउवल के बाद दोनों की शादी केतार मंदिर में करा दी. शादी के इस फैसले से नाराज लड़की की मां राजो कुंवर सहित अन्य परिजनों ने शादी से स्वयं को अलग रहने का फैसला किया. शादी के इस मौके पर लड़के के पिता नंदू सिंह, खेलावन सिंह, बेलास सिंह, अरविंद सिंह, कमोदा देवी आदि उपस्थित थे.
नाबालिग प्रेमी युगल की शादी हुई
19जीडब्ल्यूपीएच13-परिणयसूत्र में बंधे प्रेमी युगलकेतार (गढ़वा). मां चतुर्भुजी मंदिर केतार में दो नाबालिग प्रेमियों की शादी करायी गयी. समाचार के अनुसार बिहार के रोहतास जिले के सियालदह निवासी आठवीं कक्षा की छात्रा संगीता कुमारी का उसके बड़े भाई के साले ब्रजेश सिंह के साथ पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध चला आ रहा था. यदुनाथपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement