25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोर एशियाई संकेतों से कच्चा तेल वायदा कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली. अमेरिकी भंडारण रिपोर्ट जारी होने से पहले एशियाई कारोबार में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को कच्चा तेल के भाव 96 रुपये की गिरावट के साथ 3,217 रुपये प्रति बैरल रह गयी. एमसीएक्स में कच्चा तेल के मार्च डिलीवरी […]

नयी दिल्ली. अमेरिकी भंडारण रिपोर्ट जारी होने से पहले एशियाई कारोबार में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को कच्चा तेल के भाव 96 रुपये की गिरावट के साथ 3,217 रुपये प्रति बैरल रह गयी. एमसीएक्स में कच्चा तेल के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 96 रुपये अथवा 2.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,217 रुपये प्रति बैरल रह गये, जिसमें 4,452 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार कच्चा तेल के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 91 रुपये अथवा 2.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,154 रुपये प्रति बैरल रह गये, जिसमें 4,493 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी कच्चा तेल भंडारण की रिपोर्ट जारी होने से पहले एशियाई कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में गिरावट के कारण यहां वायदा कारोबार में कारोबारी धारणा मंद हो गयी. इस बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआइ) कच्चा तेल की कीमत 1.46 डॉलर की गिरावट के साथ 50.68 डालर प्रति बैरल रह गयी, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 98 सेन्ट की गिरावट के साथ 69.55 डॉलर प्रति बैरल रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें