Advertisement
दवा घोटाले में महिला गिरफ्तार
रांची : सीबीआइ ने दवा घोटाले की आरोपी संगीता अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. लखनऊ से गिरफ्तार इस अभियुक्त को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश के आदेश के आलोक में जेल भेज दिया गया. संगीता अग्रवाल पर दवा घोटाले में 14 करोड़ रुपये की दवा की आपूर्ति का आरोप है. महिला की कंपनी ने पुनरवादी मंडूर […]
रांची : सीबीआइ ने दवा घोटाले की आरोपी संगीता अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. लखनऊ से गिरफ्तार इस अभियुक्त को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश के आदेश के आलोक में जेल भेज दिया गया. संगीता अग्रवाल पर दवा घोटाले में 14 करोड़ रुपये की दवा की आपूर्ति का आरोप है.
महिला की कंपनी ने पुनरवादी मंडूर नामक आयुर्वेदिक दवा बना कर राज्य सरकार को आपूर्ति की थी. महिला की कंपनी के पास यह दवा बनाने का लाइसेंस ही नहीं था. उसने सुनियोजित साजिश के तहत सरकार के दवा बनाने के लिए मिले लाइसेंस में पुनरवादी मंडूर को जोड़ दिया. साथ ही एनआरएम के अधिकारियों के सांठगांठ कर दवा आपूर्ति का आदेश हासिल किया था. न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किये जाने के बाद से वह अदालत में हाजिर नहीं हो रही थी. उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. न्यायालय के इस आदेश के आलोक में उसे 16 फरवरी को लखनऊ के विकास नगर से गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement