28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य भर में बनेंगे 52 लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम

खरीफ के मौसम में 2634 एकड़ जमीन को मिलेगा पानी संजय रांची : जल संसाधन विभाग की ओर से राज्य भर में 52 लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम (उद्वह सिंचाई योजना) बनाये जायेंगे. सभी पांच प्रमंडलों में बनने वाले इस सिस्टम का अभी डीपीआर तैयार होना है. सिस्टम के बन जाने से खरीफ मौसम में 2634 एकड़, […]

खरीफ के मौसम में 2634 एकड़ जमीन को मिलेगा पानी
संजय
रांची : जल संसाधन विभाग की ओर से राज्य भर में 52 लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम (उद्वह सिंचाई योजना) बनाये जायेंगे. सभी पांच प्रमंडलों में बनने वाले इस सिस्टम का अभी डीपीआर तैयार होना है. सिस्टम के बन जाने से खरीफ मौसम में 2634 एकड़, रबी में 1735 एकड़ तथा गरमी में 545 एकड़ खेतों को पानी मिलेगा. विभागीय सचिव सुखदेव सिंह की पहल पर यह काम लघु सिंचाई योजना के तहत होगा.
विभाग का मानना है कि वर्षो से बंद पड़े वैसे सिस्टम, जिसे दुरुस्त करना काफी खर्चीला हो सकता है, उनकी जगह नया सिस्टम लगाया जायेगा. तीन चरणों में इसे पूरा करना है. पहले चरण में 52 प्रोजेक्ट बनेंगे. नये प्रोजेक्ट को बंद पड़े प्रोजेक्ट के आसपास ही बनाने की कोशिश होगी. वहीं कम खर्च पर ठीक हो जानेवाले प्रोजेक्ट को विभाग ठीक करायेगा. गौरतलब है कि तत्कालीन दक्षिण बिहार व अब के झारखंड में भालको (अब झालको) के कुल 394 में से 312 लिफ्ट इरिगेशन स्कीम वर्षो से बंद या लंबित हैं. वहीं 22 का निर्माण पूरा नहीं हो सका.
क्या है प्रोजेक्ट
लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम के तहत पहाड़ी इलाके में बसे गांवों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाता है. कम खर्च पर बना यह सिस्टम (सिंचाई तंत्र) बेहद कारगर है. इससे एक या अधिक गांव के अनुसूचित जाति,जनजाति के लघु व सीमांत किसानों को लाभ मिलता है. इस सिस्टम में पास की नदी या किसी अन्य जल स्रोत से बिजली या डीजल वाले मोटर के सहारे पानी ऊपरी इलाके में स्थित गांव की टंकी में पहुंचाया जाता है, फिर इस टंकी से डिस्ट्रीब्यूटिंग चैनल (जल बंटवारे की संरचना) के सहारे पानी खेतों तक पहुंचता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें