रांची : श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में 101 सदस्यों का दल 24 फरवरी को खाटू धाम जायेंगे. ये सदस्य गरीब रथ एक्सप्रेस दिल्ली जायेंगे और वहां से बस से पवित्र देवस्थल खाटू धाम जायेंगे.इसके उपसंयोजक राजीव रंजन मित्तल व हरी प्रसाद पेड़ीवाल है. 25 फरवरी को वे लोग रींगसंग्राम से यात्रा शुरू करेंगे. वहां पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे और निशान अर्पित कर सालासर व झुनझून जायेंगे. एक मार्च को रंगभरी एकादशी के अवसर पर श्याम भगवान के शीश का भव्य श्रृंगार किया जायेगा.यहां होली धमाल का भी आयोजन किया गया है.दो मार्च को बड़ी द्वादशी के अवसर पर विशेष ज्योत जलायी जायेगी और खीर चूरमा का भोग अर्पित किया जायेगा और प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया जायेगा.इसके बाद सभी श्रद्धालु एक साथ बाबा मंदिर में हाजिरी देने जायेंगे और इसके बाद चार मार्च को सभी भक्त गरीब रथ से रांची आयेंगे.उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है.
श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य 24 को खाटू जायेंगे असंपादित
रांची : श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में 101 सदस्यों का दल 24 फरवरी को खाटू धाम जायेंगे. ये सदस्य गरीब रथ एक्सप्रेस दिल्ली जायेंगे और वहां से बस से पवित्र देवस्थल खाटू धाम जायेंगे.इसके उपसंयोजक राजीव रंजन मित्तल व हरी प्रसाद पेड़ीवाल है. 25 फरवरी को वे लोग रींगसंग्राम से यात्रा शुरू करेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement