स्वच्छ भारत. नदिया जिले में 2.5 लाख लोग बनायेंगे 122 किमी लंबी मानव शृंखला एजेंसियां, कोलकाताखुले में शौच नहीं करने का संकल्प लेते हुए नदिया जिले में पहली बार करीब 2.5 लाख लोग शनिवार को 122 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की तरह ही ‘शबार शौचघर’ (सबके लिए शौचालय) अभियान चला रहे जिला प्रशासन ने इस सबसे लंबी मानवीय शृंखला के रिकॉर्ड को प्रामाणिक बनाने के लिए पहले से ही लिम्का और गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड से संपर्क कर लिया है. नदिया जिला मजिस्ट्रेट पीबी सलीम ने बताया, ‘उम्मीद है कि यह हमारे देश में और बाहर कहीं भी इस तरह की सबसे लंबी मानव शृंखला होनेवाली है. यह निरंतर और खुले में शौच की प्रवृत्ति में व्यापक बदलाव लाने की हमारी मुहिम का ही हिस्सा है.’ कहा कि एक व्यक्ति जो पीढि़यों से खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति का आदी है, उससे अचानक शौचालय के प्रयोग की उम्मीद नहीं की जा सकती. इसे अमल में लाने के लिए आमूलचूल बदलाव की जरूरत है. यह शपथ खुले में शौच करने जैसी शर्मनाक स्थिति से बाहर निकलने का एक वादा होगा. लोग यह भी संकल्प लेंगे कि वे अपने परिवार या पड़ोसियों को भी खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. ‘शबर शौचघर’ अभियान 2.72 लाख शौचालय पिछले डेढ़ साल में बना 42,000 शौचालय अप्रैल तक होंगे तैयार एनएच-34 के पास जिले (जागुली से पल्लासी) के दक्षिणी छोर से उत्तरी छोर तक बनेगी मानव शृंखला इसमें महिलाएं, माध्यमिक स्कूल और कॉलेजों के छात्र होंगे शामिल आकाशवाणी के जरिये कार्यक्रम होगा प्रसारण
BREAKING NEWS
शौचालय के प्रयोग का लेंगे संकल्प
स्वच्छ भारत. नदिया जिले में 2.5 लाख लोग बनायेंगे 122 किमी लंबी मानव शृंखला एजेंसियां, कोलकाताखुले में शौच नहीं करने का संकल्प लेते हुए नदिया जिले में पहली बार करीब 2.5 लाख लोग शनिवार को 122 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान की तरह ही ‘शबार शौचघर’ (सबके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement