वहीं मौजूदा चालू सेंटर में भी बढ़ोतरी की जायेगी. इसके अलावा मंत्री ने आर्थिक मदद करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड को किसी भी क्षेत्र में फंड की कमी नहीं होने दी जायेगी. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, केंद्रीय सचिव, संयुक्त सचिव, राज्य के ग्रामीण विकास सचिव सहित अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह ने अफसरों के साथ बैठक में दिया आश्वासन, झारखंड को फंड की कमी नहीं होगी
रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह व राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने राज्य के मंत्री व अफसरों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान राज्य सरकार की ओर से कई मांगे रखी गयी. इसमें केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जो ट्रेनिंग दी जा रही है, […]
रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह व राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने राज्य के मंत्री व अफसरों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान राज्य सरकार की ओर से कई मांगे रखी गयी. इसमें केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जो ट्रेनिंग दी जा रही है, उसका दायरा बढ़ाया जायेगा. यानी अन्य ट्रेडों को भी शामिल किया जायेगा.
खादी मेला भी गये
मंत्री शाम में खादी मेला भी गये. वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को देखा. उन्होंने मेला के भ्रमण के दौरान एसएचजी द्वारा बनायी गयी वस्तुओं को भी देखा. मेला देखने के बाद श्री सिंह वापस लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement