24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलमा में दो साल में पहुंचे 50 हजार पर्यटक

रांची: वन विभाग का जमशेदपुर स्थित हाथी अभ्यारण्य दलमा पर्यटकों के आकर्षण का नया केंद्र बन गया है. पिछले दो साल में यहां 50 हजार से अधिक पर्यटक आ चुके हैं. इससे पहले साल में पांच से 10 हजार के बीच ही पर्यटक आते थे. पहले इस पर्यटन केंद्र को सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर […]

रांची: वन विभाग का जमशेदपुर स्थित हाथी अभ्यारण्य दलमा पर्यटकों के आकर्षण का नया केंद्र बन गया है. पिछले दो साल में यहां 50 हजार से अधिक पर्यटक आ चुके हैं. इससे पहले साल में पांच से 10 हजार के बीच ही पर्यटक आते थे. पहले इस पर्यटन केंद्र को सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर नहीं माना जाता था.
हाल के वर्षो में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने से वन विभाग का भी विश्वास बढ़ा है. वन विभाग भी पर्यटन के दृष्टिकोण से इसे विकसित करने में लगा है. दलमा मुख्य द्वार से करीब 22 किलोमीटर की ऊंचाई पर पिंडराबेड़ा में वन विभाग ने एक गेस्ट हाउस बनाया है. तीन बेड रूम वाले गेस्ट हाउस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इस गेस्ट हाउस के एक ओर जंगल है तो दूसरी ओर जमशेदपुर सिटी है.
2012-13 में जुलाई माह में यहां 3785 पर्यटक आये थे, जबकि अगस्त में 4386 पर्यटक आये थे. इसी तरह मार्च में 7657 तथा दिसंबर में 2143 पर्यटक आये थे. इसी तरह 2013-14 में जुलाई और अगस्त माह मिलाकर करीब चार हजार पर्यटक आये थे. इसी तरह जनवरी माह में तीन हजार तथा फरवरी माह में सात हजार से अधिक पर्यटक आये. इधर, वन विभाग दलमा में एक नये गेस्ट हाउस का निर्माण करा रहा है. यह बन कर तैयार हो चुका है.
पिछले कुछ वर्षो में दलमा की स्थिति काफी सुधरी है. पर्यटकों का आना यह बताता है कि ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से यहां कई स्कीम चलायी जा रही है. विशु शिकार में भी ग्रामीण काफी सहयोग कर रहे हैं.
कमलेश पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी, दलमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें