रांची: वित्त व वाणिज्यकर मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा है कि कर चोरी करनेवालों के खिलाफ विभाग कठोर कार्रवाई करे. राजस्व संग्रहण का लक्ष्य शत-प्रतिशत तक लाया जाये. वह मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि छोटे व्यवसायियों को व्यवसाय के क्रम में अनावश्यक परेशानी न हो एवं उनके स्थलों का अनावश्यक निरीक्षण नहीं किया जाये. छोटे व्यवसायियों के निबंधन हेतु प्रावधान का सरलीकरण किया जाये.
बड़े व्यवसायियों/कंपनियों द्वारा किये जा रहे स्टॉक ट्रांसफर की गुणात्मक एवं गहन जांच करायी जाये, ताकि राजस्व में अपेक्षित वृद्घि हो सके. मंत्री ने चौपारण एवं चिरकुंडा में स्थापित किये जानेवाले अस्थायी चेक-पोस्ट के अतिरिक्त अन्य प्रवेश बिंदुओं पर भी चेक-पोस्ट के गठन हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में वाणिज्यकर सचिव एमआर मीणा ने कहा कि माह जुलाई, 2013 तक कुल 1617.04 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया गया है, जो वर्ष 2012-13 में माह जुलाई, 2012 तक संग्रहित राजस्व 1386.22 करोड़ से लगभग 231 करोड़ रुपये अधिक है. वाणिज्य-कर विभाग द्वारा माह जुलाई, 2013 तक निर्धारित लक्ष्य 1707.00 करोड़ के विरुद्ध 1617.04 करोड़ का राजस्व संग्रहण किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत है.