Advertisement
मनरेगा में होगा जीरो करप्शन
विजय कुमार सिंह ने मनरेगा आयुक्त के पद पर दिया योगदान, कहा रांची : नये मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा में जीरो करप्शन होगा. इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे. मनरेगा में नीचे से ऊपर तक कहीं भी गड़बड़ी होने नहीं दी जायेगी. गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में […]
विजय कुमार सिंह ने मनरेगा आयुक्त के पद पर दिया योगदान, कहा
रांची : नये मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा में जीरो करप्शन होगा. इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे. मनरेगा में नीचे से ऊपर तक कहीं भी गड़बड़ी होने नहीं दी जायेगी. गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा.
गड़बड़ी रोकने के लिए जिलों पर भी खास नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि अब मनरेगा की योजनाओं की जांच के लिए अपना टेक्निकल विंग हो गया है. इसमें एक कार्यपालक अभियंता व एक सहायक अभियंता को रखा गया है. सामान्य तौर पर कहीं भी जांच के लिए जाने पर संबंधित जिले के इंजीनियरों की मदद ली जाती थी, जिससे गड़बड़ी की जांच कभी-कभी निष्पक्ष नहीं हो पाती थी, लेकिन अब यहां से इंजीनियर को लेकर ही टीम जायेगी. श्री सिंह योगदान के बाद सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री सिंह ने कहा कि विलंब से भुगतान व बेरोजगारी भत्ता पर नियम बन रहा है. ये समस्याएं जल्द सुलझा ली जायेंगी. कम बजट पर उन्होंने कहा कि हमारा रिवॉल्विंग फंड 203 करोड़ का है, जिससे काफी राहत मिलेगी. पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इस वित्तीय वर्ष में 1000 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मैन पावर कमी का आकलन किया जा रहा है. इसे भी जल्द ठीक किया जायेगा. वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 का बजट तैयार करने में हम समय से लग जायेंगे. यह प्रयास किया जायेगा कि अगले वित्तीय वर्ष मनरेगा को ज्यादा से ज्यादा राशि मिले.
उपायुक्तों को लिखा पत्र
इधर योगदान करने के साथ ही आयुक्त ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है. उनसे कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीडीसी की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए, लेकिन डीडीसी उपस्थित नहीं हो रहे हैं. ऐसे में डीडीसी की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये.
सात साल में 13 मनरेगा आयुक्त बदले गये
रांची . वर्ष 2007 से लेकर अब तक 13 मनरेगा आयुक्त बदले गये हैं. अभी 14 वें मनरेगा आयुक्त के रूप में विजय कुमार सिंह आये हैं. इतिहास रहा है कि एक से दो माह में भी आयुक्त हटा दि ये गये हैं. अक्सर यह होता रहा है कि जैसे ही मनरेगा का काम गति पकड़ता है, आयुक्त हटा दिये जाते हैं. वर्ष 2007 में यहां मनरेगा की शुरुआत हुई थी, तब से अब तक यही स्थिति रही है. दो साल तक लगातार कोई भी आयुक्त नहीं रहे हैं.
प्रभावित है काम : मनरेगा का काम बुरी तरह प्रभावित है. योजनाएं लटक रही है. विलंब से भुगतान होने के कारण मजदूरों का भुगतान भी लटका हुआ है. वहीं पैसे की भी कमी हो रही है. केंद्र सरकार ने मनरेगा की राशि घटा कर आधी कर दी है, जिससे योजनाएं और भी प्रभावित हो गयी है. मैन पावर की कमी है, नतीजन योजनाओं की मापी तक में दिक्कतें आ रही हैं.
मनरेगा आयुक्तों की सूची
नाम कब से कब तक
शैलेश कु सिंह 06.03.2007 26.11.2007
डॉ प्रदीप कुमार 02.01.2008 13.02.2008
डॉ अमिताभ कौशल 13.02.2008 07.07.2008
सतेंद्र सिंह 26.07.2008 19.02.2009
डॉ बीके श्रीवास्तव 03.03.2009 09.04.2009
केके सोन 09.04.2009 11.08.2009
सुनील कुवर्णवाल 17.08.2009 14.07.2010
अजय कु सिंह 23.07.2010 23.01.2012
संतोष कुमार 23.01.2012 23.07.2012
अरुण 14.08.2012 04.11.2013
के श्रीनिवासन 04.11.2013 19.12.2013
राहुल शर्मा 23.12.2013 03.09.2014
राहुल पुरवार 04.09.2014 15.02.2015
विजय कु सिंह 16.02.2015 से
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement