Advertisement
बिना टेंडर पार्किग शुल्क वसूलने पर होगी कार्रवाई
निर्देश : ट्रैफिक एसपी ने की बैठक, कहा रांची : राजधानी में बिना टेंडर के वाहनों से पार्किग शुल्क वसूलने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. शिकायत मिली है कि शहर में विभिन्न स्थानों पर बिना टेंडर के ही वाहनों से पार्किग शुल्क की वसूली की जा रही है. रविवार को ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने […]
निर्देश : ट्रैफिक एसपी ने की बैठक, कहा
रांची : राजधानी में बिना टेंडर के वाहनों से पार्किग शुल्क वसूलने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. शिकायत मिली है कि शहर में विभिन्न स्थानों पर बिना टेंडर के ही वाहनों से पार्किग शुल्क की वसूली की जा रही है. रविवार को ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने अपने अधीनस्थ ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि ई-चालान के जरिये जुर्माने की वसूली की जायेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलायी जायेगी. ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए ट्रैफिक एसपी ने अपने अधीनस्थ डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा और एएसआइ को उपाय बताये. एक सप्ताह में जो काम हुए हैं और दूसरे सप्ताह में क्या करना है. इसके लिए प्रत्येक रविवार को बैठक करने का निर्णय लिया गया. इस दिशा में यह पहली बैठक थी.
पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली गयी कि उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अब तक क्या किये. उन्हें आगे क्या करना है, इसका निर्देश दिया गया. ई-चालान की व्यवस्था शुरू करने के लिए सरकार से छह टैब की मांग की गयी थी. वह ट्रैफिक पुलिस को मिल गये हैं. जल्द ही राजधानी के छह स्थानों को चिह्न्ति कर वहां से ई-चालान सिस्टम शुरू किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement